Youth Protest Against Terror Attack in Pahalgam Demands Justice for Victims आतंकी हमले के खिलाफ निकला जानाक्रोश मार्च, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsYouth Protest Against Terror Attack in Pahalgam Demands Justice for Victims

आतंकी हमले के खिलाफ निकला जानाक्रोश मार्च

हरलाखी के युवाओं ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ आक्रोश मार्च निकाला। उन्होंने तिरंगा लेकर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए और मारे गए लोगों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की। युवाओं ने सरकार से...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीSat, 26 April 2025 12:09 AM
share Share
Follow Us on
आतंकी हमले के खिलाफ निकला जानाक्रोश मार्च

हरलाखी,एसं। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में हरलाखी में युवाओं ने टोली बनाकर आक्रोश मार्च निकाला। इस दौरान युवाओं ने हाथ में तिरंगा झंडा लेकर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। वहीं अम्बेडकर चौक पर एकजुट होकर युवाओं ने आतंकी हमले में मारे गए लोगों के प्रति श्रद्धांजलि भी अर्पित की। मिथिला स्टूडेंट यूनियन के पूर्व जिलाध्यक्ष राघवेंद्र रमण, विकास पासवान, मनोज प्रभात गुप्ता, जैकी सुभाष विश्वास उर्फ जैकी, ऋषिकेश झा, गुड्डू झा, अजय यादव, अंशु सिंह, प्रभात कुमार, पिंटू झा, अंशु कुमार, चंदन महतो, समेत दर्जनों युवाओं ने बांह में काला बिल्ला बांधकर आतंकी हमले के खिलाफ आक्रोश रैली निकाली। युवाओं ने कहा पाकिस्तान की कायराना हड़कत है। सरकार से मांग करते हैं कि आतंकी हमके का करारा जवाब दे। जिन आतंकियों ने इस घटना को अंजाम दिया है सरकार से मांग करते हैं कि जल्द से जल्द उन्हें चिन्हित कर मौत से भी बदतर सजा दे। तभी पीड़ित परिवार को न्याय मिलेगा।

युवाओं ने कहा आतंकी हमले में हमारे देश के निर्दोष लोग मारे गए हैं। उनकी आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि अर्पित की गई है। इस दौरान समाज में आपसी भाईचारा और देश मे अमन और शांति बनाने रखने की भी अपील की गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।