minor boy killed by four minors after he denied to give ransom बिहार में राह रोक रंगदारी मांगने लगे 4 किशोर, इनकार करने पर नाबालिग को चाकू से गोद मार डाला, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़minor boy killed by four minors after he denied to give ransom

बिहार में राह रोक रंगदारी मांगने लगे 4 किशोर, इनकार करने पर नाबालिग को चाकू से गोद मार डाला

  • घरवालों ने बताया कि सोनू शिवहर के श्यामपुर भटहां थाने के नयागांव ग्राम के दोस्त पप्पू कुमार को साइकिल से डाकबंगला चौक पर पहुंचाकर घर लौट रहा था। इसी क्रम में चार किशोर ने ब्लॉक गेट के पास घेर लिया और रंगदारी मांगने लगे।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, निज संवाददाता, मधुबन, पूर्वी चंपारणMon, 10 March 2025 08:51 AM
share Share
Follow Us on
बिहार में राह रोक रंगदारी मांगने लगे 4 किशोर, इनकार करने पर नाबालिग को चाकू से गोद मार डाला

बिहार में रंगदारी नहीं देने पर कुछ नाबालिगों ने मिलकर एक नाबालिग की हत्या कर दी। हैरान कर देने वाली वारदात पूर्वी चंपारण की है। जिले के मधुबन ब्लॉक गेट के पास चार किशोरों ने एक किशोर छात्र सोनू कुमार उर्फ गोलू कुमार (13) की चाकू मारकर हत्या कर दी। मृत किशोर टीकम ग्राम के जगदीश ठाकुर का पुत्र था। घटना शनिवार देर रात की है। बताया जा रहा है कि सोनू के पेट व छाती पर पर चाकू से हमला किया गया। गंभीर हालत में एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर भेजा गया, जहां उसकी मौत हो गई। थानाध्यक्ष संजीव मौआर ने बताया कि एसकेएमसीएच में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

विरोध में ग्रामीणों ने डाकबंगला चौक पर आगजनी कर जाम कर दिया। घरवालों ने बताया कि सोनू शिवहर के श्यामपुर भटहां थाने के नयागांव ग्राम के दोस्त पप्पू कुमार को साइकिल से डाकबंगला चौक पर पहुंचाकर घर लौट रहा था। इसी क्रम में चार किशोर ने ब्लॉक गेट के पास घेर लिया और रंगदारी मांगने लगे।

ये भी पढ़ें:बिहार में एनकाउंटर, कुख्यात मिश्रा समेत दो को लगी पुलिस की गोली
ये भी पढ़ें:हाथ-पैर बांधा फिर किया रेप, 60 साल के बुजुर्ग ने नाबालिग लड़की से की हैवानियत

असमर्थता जताने पर उसपर चाकू से हमला कर दिया। गंभीर हालत में परिजन उसे एक नर्सिंग होम में ले गए, जहां से मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया। कांटी के पास घायल किशोर ने दम तोड़ दिया। इसके बाद परिजन उसे एसकेएमसीएच ले गए।

मृत किशोर के भाई शशि कुमार ने बताया कि घायल अवस्था में उसने एक बदमाश का नाम भी बताया है। थानाध्यक्ष संजीव मौआर ने बताया कि दो लोगों को पूछताछ के लिए थाना लाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें:तीन साल के मासूम का चार्जर के तार से गला घोंटा, अश्लील वीडियो वायरल होने पर कत्ल