6 बच्चों की मां को पीट-पीटकर मार डाला, बेटे की गवाही पर बाप को पुलिस ने उठाया
रोहतास में घरेलू विवाद में पति ने पत्नी की पीट-पीटकर मार डाला। मृतिक के 6 बच्चे हैं। बड़े बेटे की गवाही पर आरोपी बाप को पुलिस ने हिरासत में लिया है।

रोहतास जिले के दरिहट थाना क्षेत्र के दरिहट भुइया टोला में एक पति ने पत्नी को पीट-पीट कर मार डाला। घटना की जानकारी पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने सदर अस्पताल सासाराम भेजा गया है। मृतिका बैजनाथ भुइया की 28 वर्षीय पत्नी फुला देवी थी। जिसके छह बेटा-बेटी हैं। पड़ोसियों के मुताबिक चार दिन से पति-पत्नी के बीच झगड़ा चल रहा था। पुलिस ने भी पति-पत्नी को समझाया था। लेकिन दोनों के बीच विवाद नहीं थमा। मृतिका आरोपी की दूसरी पत्नी थी।
गुरुवार की अहले सुबह मारपीट के दौरान पत्नी की मौत हो गई। उसका बड़े बेटे देवा भुइया ने बताया कि पापा ने चापाकल के हैंडल से मां के माथे पर हमला कर दिया। जिससे उनकी मौत हो गई। थानाध्यक्ष कुमारी नेहा सिन्हा ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मृतिका के मां बाप को मोबाइल पर सूचना दी है। वो लोग झारखंड के पलामू जिला के पांकी थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।
परिजनों के आने के बाद शव को सौंपा जायेगा। मृतिका के बड़ा बेटा के बयान पर उसके पति को हिरासत में लिया गया है। ग्रामीणों के सूचना पर मौके पर पहुंचकर उसके घर से शव को कब्जा में लिया गया है। शव के चेहरा को जख्म के निशान है। थानाध्यक्ष ने कहा कि दर्ज प्राथमिकी के आधार पर मामले की जांच की जा रही है