वर्ग तीन से आठ तक की वार्षिक परीक्षा में शामिल हुए चौदह हजार छात्र
अरेराज में वार्षिक मूल्यांकन परीक्षा के चौथे दिन 110 सरकारी विद्यालयों में हिंदी और उर्दू विषय की परीक्षा आयोजित की गई। प्रधान शिक्षक मदनमोहन नाथ तिवारी ने बताया कि 7589 छात्र वर्ग 03 से 05 और 6540...

अरेराज, निसं। वार्षिक मूल्यांकन परीक्षा के चौथे दिन अरेराज के 110 सरकारी विद्यालयों में दो पालियों में हिंदी व उर्दू विषय की परीक्षा का आयोजन किया गया। राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय भेलानारी के प्रधान शिक्षक मदनमोहन नाथ तिवारी ने बताया कि समीपस्थ दूसरे विद्यालय के प्रतिनियुक्त वीक्षकों के निर्देशन में वर्ग 03 से 08 तक के बच्चे मातृभाषा हिंदी उर्दू की परीक्षा में शामिल हुए। बीआरपी योगेंद्र पांडेय ने विभिन्न विद्यालयों द्वारा भेजे गए प्रतिवेदन के आधार पर बताया कि सोमवार को वर्ग 03 से 05 तक की आयोजित मूल्यांकन परीक्षा में 7589 जबकि वर्ग 06 से 08 तक की परीक्षा में 6540 छात्रों ने उपस्थिति दर्ज कराई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।