Army Soldier Abhishek Singh s Body Returned Home with Full Honors in Udhampur पंचतत्व में विलीन हुए अभिषेक , शव पहुंचते ही परिवार में मचा कोहराम , आर्मी जवान को दी गई सलामी, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsArmy Soldier Abhishek Singh s Body Returned Home with Full Honors in Udhampur

पंचतत्व में विलीन हुए अभिषेक , शव पहुंचते ही परिवार में मचा कोहराम , आर्मी जवान को दी गई सलामी

उधमपुर के आर्मी जवान अभिषेक सिंह का शव तिरंगे में लिपटा हुआ उनके घर रतनपुर पहुंचा। उनके भाई अनिल कुमार और सेना के जवान शव लेकर आए। परिवार में मातम छा गया। अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया गया,...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीSun, 18 May 2025 01:19 AM
share Share
Follow Us on
पंचतत्व में विलीन हुए अभिषेक , शव पहुंचते ही परिवार में मचा कोहराम , आर्मी जवान को दी गई सलामी

बंजरिया एस। जम्मू के उधमपुर में तैनात आर्मी जवान अभिषेक सिंह का शव उसके घर रतनपुर में आधी रात दो बजे के करीब तिरंगा से लिपटा हुआ पहुंचा। शव उनके बड़े भाई आर्मी जवान अनिल कुमार लेकर आए । साथ में सेना के जवान भी थे। आधी रात को एम्बुलेंस की आवाज सुनते ही मोहल्ले के सभी लोग मृत को देखने के लिए इकट्ठा हो गए । तिरंगे से लिपटे शव को आते ही घर में परिजनों के बीच कोहराम मच गया। सभी का रो रो कर बुरा हाल था । घर के दरवाजे पर रखे तिरंगे में लिपटे शव को देखकर सभी की आंखे नम हो गयी थी।

वही उनकी मां रामसीकील देवी व पत्नी खुशबू सिंह की चीख पुकार से मातम छाया हुआ था। मृत जवान दो भाई और दो बहन में सबसे छोटे थे । जवान अपने घर पुत्र होने की खबर सुनकर अप्रैल में आया था जिसके बाद वह सोमवार को अपने ड्यूटी पर जल्द आने को बोल कर गया था। हार्ड अटैक से मौत की सूचना मिलने के बाद मृत जवान का भाई अनिल कुमार अपने भाई के शव को लाने जम्मू के उधमपुर गया था । जम्मू रेजिमेंट के एक नायक सूबेदार और दो जवान के साथ एम्बुलेंस से शव को जम्मू लाया गया उसके बाद फ्लाइट से जम्मू से दल्लिी होते हुए पटना लाया गया ।आर्मी के जवान का शव दानापुर पहुंचने पर जम्मू रेजिमेंट के साथ बिहार रेजिमेंट के जवान साथ आए । पूरे राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार: अभिषेक का पार्थिव शरीर शनिवार को पंचतत्व में विलीन हो गया । इस दौरान सेना के जवानों के द्वारा सलामी दी गयी। पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार हुआ। अंतिम संस्कार के लिए ले जाते समय पूरे रास्ते पर जन सैलाब उमड़ पड़ा था । सड़क के दोनों किनारे खड़े होकर लोग जवान को नम आंखों से विदा कर रहे थे । मृत अभिषेक राज के पिता ललन सिंह को नायक सूबेदार के द्वारा तिरंगा दिया गया तो वहां खड़े लोगों की आंखे नम हो गई। वहीं अभिषेक राज अमर रहे के नारों से पूरा माहौल गूंज उठा ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।