मछली वक्रिेताओं में वितरित होंगे 1018 मत्स्य विपणन किट
मोतिहारी में मुख्यमंत्री मत्स्य विपणन किट योजना के तहत 1018 मत्स्य विपणन किट वितरण का लक्ष्य रखा गया है। 2022-23 में 898 किट वितरित नहीं हो सके थे, जिसके लिए 197 मत्स्य वक्रिेताओं का चयन किया गया है।...

मोतिहारी। मुख्यमंत्री मत्स्य विपणन किट योजना के तहत मछली वक्रिेताओं में 1018 मत्स्य विपणन किट वितरण का लक्ष्य है। इसमें वर्ष 2022-23 अंतर्गत 898 मत्स्य विपणन किट वितरण का लक्ष्य था। लेकिन उक्त वत्तिीय वर्ष में किट का वितरण नहीं हो सका था। लिहाजा इस वर्ष उसे वितरित करने की प्रक्रिया शुरू की गई है। इस लक्ष्य के विरुद्ध 345 मत्स्य वक्रिेताओं ने आवेदन किया था। इसके विरुद्ध 197 मत्स्य वक्रिेताओं का चयन मत्स्य विपणन किट देने के लिए किया गया है। इसमें अबतक 46 मत्स्य वक्रिेताओं के बीच जिला मत्स्य विभाग के द्वारा अनुदान पर मत्स्य विपणन किट वितरित किया गया है।
वर्ष 2024-25 के अंतर्गत 120 मत्स्य विपणन किट वितरण का लक्ष्य : वर्ष 2024-25 अंतर्गत जिला मत्स्य विभाग ने 120 मत्स्य विपणन किट वितरण का लक्ष्य रखा है। इसके विरुद्ध 47 आवेदन प्राप्त हुए हैं।
मत्स्य विपणन किट योजना पर मिलेगा अनुदान : मत्स्य विपणन किट योजना के तहत मत्स्य वक्रिेताओं को इकाई लागत 19 हजार रुपए नर्धिारित है। इसपर मत्स्य वक्रिेताओं को 70 प्रतिशत अनुदान मिलेेगा।
सड़क किनारे मछली बेचने वाले को सुविधा
इस योजना के तहत सड़क किनारे, हाट बाजार व चौक चौराहे पर मछली बेचने वाले को काफी लाभ होगा। वे हाइजीनिक किट की सहायता से उपभोक्ताओं को स्वच्छता के साथ मछली उपलब्ध करा सकेंगे। इससे रोजगार के अवसर बढ़ने के साथ मछली वक्रिेताओं के आय में वृद्धि होगी।
क्या है मुख्यमंत्री मत्स्य विपणन किट योजना
मत्स्य विपणन किट योजना के तहत ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के मछली वक्रिेताओं को मत्स्य विपणन किट में छतरी, कटर, स्क्रबर, तराजू, बाट, तारपोलिन सीट,प्लास्टिक बाल्टी व मग,फेका जाल,कैरेट मिलते हैं।
कहते हैं अधिकारी
जिला मत्स्य पदाधिकारी डॉ.नूतन ने बताया कि मुख्यमंत्री मत्स्य विपणन किट योजना के तहत जिले के मत्स्य वक्रिेताओं के बीच अनुदान पर मत्स्य विपणन किट का वितरण किया जाएगा। ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के मत्स्य वक्रिेताओं को लाभ मिलेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।