Double Murder Shocks Chakia Village Brother and Sister-in-law Killed in Domestic Dispute चौदह वर्ष पूर्व श्रीभगवान साह ने भी अपने पिता की तेज धारदार हथियार से कर दिया था हत्या, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsDouble Murder Shocks Chakia Village Brother and Sister-in-law Killed in Domestic Dispute

चौदह वर्ष पूर्व श्रीभगवान साह ने भी अपने पिता की तेज धारदार हथियार से कर दिया था हत्या

मोतिहारी/चकिया में एक ही रात दो हत्याओं से मातमी सन्नाटा छा गया। मृतक की बहन लक्ष्मी देवी ने एफआईआर दर्ज कराई है, जिसमें बताया कि उसके भतीजे और उसकी पत्नी ने मिलकर उसके भाई और भाभी की हत्या की। यह...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीThu, 20 March 2025 11:57 PM
share Share
Follow Us on
चौदह वर्ष पूर्व श्रीभगवान साह ने भी अपने पिता की तेज धारदार हथियार से कर दिया था हत्या

मोतिहारी/चकिया, हिटी। एक साथ हुई दो हत्याओं के बाद चकिया के शीतलपुर पंचायत के हाताहरपुर गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। मृतक की बहन लक्ष्मी देवी भाई व भाभी की हत्या के बाद चीत्कार मार जोर जोर से रो रही थी। उसकी विलाप से पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया है। लक्ष्मी देवी बार बार अपने भाई के शव से लिपटकर रो रोकर कह रही थी कि हे भगवान अब केकरा के राखी बानभ हो रामा और बेहोश हो जा रही थी। गांव की महिलाएं लक्ष्मी को समझाने में जुटी हुई थी। हृदय विदारक इस घटना की सूचना गांव सहित आस पड़ोस के गांव में मिलने पर लोग मौके पर पहुंच गए। पति व पत्नी की निर्मम हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। लक्ष्मी देवी ने बताया कि मृतक पांच भाइयों में दूसरे नम्बर पर था। मृतक ने भी अपने पिता स्व बलिराम साह की भी करीब चौदह वर्ष पूर्व तेज धारदार हथियार से प्रहार कर हत्या कर दी थी।

मृतक की बहन के बयान पर दर्ज हुई एफआईआर

मृतक की बहन लक्ष्मी देवी ने एफआईआर के लिए पुलिस को आवेदन दिया है। कहा है कि वह अपने घर हिन्दू चकिया में थी, तो पता चला कि उसके मायके में कोई घटना घटी है। वह जब बुधवार की रात्रि अपने मायके हताहरपुर पहुंची तो उनके भाई व भाभी का हत्या कर दिया गया था। पता करने पर मालूम हुआ कि उनके भाई व भाभी की हत्या उनका भतीजा अभिषेक साह, उसकी पत्नी चांदनी देवी व भतीजी ज्योति देवी तीनों ने मिलकर डंडा व बांस से मारकर कर दिया है।

आसपास के घरों में लटका था ताला

घटना के बाद श्रीभगवान साह के घर के आस पास के करीब एक दर्जन घरों में ताला लटका हुआ है। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक अपने पुत्र के सहयोग से टेंट हॉउस का व्यवसाय करता था। उसकी पहली पत्नी नीलम देवी की मौत बीमारी के कारण जनवरी 2023 हो गयी थी। मृतक अपनी पुत्री ज्योति की शादी दिसम्बर 2023 की थी। पुत्री की शादी में उसकी दूसरी पत्नी भी सम्मिलित हुई थी। मृतक पुत्री की शादी के कुछ माह बाद अपने दूसरी पत्नी को अपने साथ घर पर ही रखने लगा। इसको लेकर मृतक व उसके पुत्र में आए दिन अनबन होते रहती थी। इसके चलते दोनों पिता पुत्र का चूल्हा भी अलग जलने लगा था। मृतक से उनका पुत्र खर्च के लिए बार बार रूपये की मांग करता था। इसे लेकर बुधवार की देर शाम बात अधिक बढ़ गयी, जिसको लेकर पुत्र ने अपने पिता व सौतेली मां की मारपीट कर हत्या कर दी व अंतिम संस्कार की तैयारी करने लगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।