Enrollment Festival Promotes Equal Education for All Children in Lakhaura उत्क्रमित मध्य वद्यिालय मठिया भोपत गोढीया में निकली प्रभात फेरी, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsEnrollment Festival Promotes Equal Education for All Children in Lakhaura

उत्क्रमित मध्य वद्यिालय मठिया भोपत गोढीया में निकली प्रभात फेरी

लखौरा में राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय के द्वारा आयोजित प्रवेशोत्सव में बच्चों के नामांकन के लिए प्रभात फेरी निकाली गई। इस फेरी का उद्देश्य बच्चों को समान शिक्षा और ज्ञान प्रदान करना था।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीWed, 9 April 2025 01:12 AM
share Share
Follow Us on
उत्क्रमित मध्य वद्यिालय  मठिया भोपत गोढीया में निकली प्रभात फेरी

लखौरा,निसं। खुशबु हर फूल में सब बच्चे स्कूल में.. बेटा बेटी एक समान सब पाएं शक्षिा और ज्ञान,बाबा तेरे ख्वाब अधूरे ,हम सब मिलकर करेंगे पूरे,शक्षिा जीवन का आधार, इसके बिना जीवन बेकार,जब शक्षिति होगा हर इंसान, तभी होगा राष्ट्र महान । थाना क्षेत्र के राजकीय उत्क्रमित मध्य वद्यिालय, मठिया भोपत गोढ़िया द्वारा प्रवेशोत्सव के मौके पर मंगलवार को नामांकन प्रभात फेरी निकाली गयी। विभन्नि शैक्षणिक व साक्षरता के नारे के साथ प्रभातफेरी पोषक क्षेत्र के गोढ़ीया, गोढ़ीया दक्षिण टोला, फुलवार आदि गांवो का भ्रमण किया गया। ग्रामीणों को अपने बच्चों का नामांकन वद्यिालय में कराने का आह्वान किया गया। प्रभात फेरी का नेतृत्व प्रधानाध्यापक रौशन कुमार, शक्षिक कुमार नितेश,प्रमेश कुमार, महेश्वर प्रसाद यादव,संतोष सिंह,राकेश रंजन, शक्षिकिा सुनीता कुमारी राय, कविता कुमारी, अंजली भारती,मीना कुमारी,रेखा कुमारी व शक्षिा प्रेमी संतोष कुमार कर रहे थे। वही, इस प्रभात फेरी में वद्यिालय शक्षिा समिति के अध्यक्ष उमेश प्रसाद यादव,सचिव अभय प्रसाद यादव आदि ने भाग लिया ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।