बैंक लूट की साजिश रच रहे पांच बदमाश हथियार संग गिरफ्तार
मधुबन में डीएसपी मोहिबुल्लाह अंसारी के नेतृत्व में एसआईटी ने ग्रामीण बैंक लूट की योजना बना रहे पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार बदमाशों के पास से दो देसी कट्टा, चार कारतूस, एक अपाचे बाइक और तीन...
मधुबन, निज संवाददाता। पकड़ीदयाल के डीएसपी के नेतृत्व में गठित एसआईटी ने मधुबन स्थित ग्रामीण बैंक की लूट की साजिश रचते पांच बदमाशों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। ये जानकारी मधुबन थाना में शुक्रवार को डीएसपी मोहिबुल्लाह अंसारी ने दी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों में राजेपुर थाना के मनियारपुर ग्राम के शिवम कुमार, तेतरिया के रोहित कुमार, गोबिंदगंज थाना के मुंडा गांव के पिंटू अहमद, बेलीसराय टाउन थाना के बाल्मीकि कुमार व पिपरा थाना के भेरखिया ग्राम के अखिलेश कुमार शामिल हैं। इनके पास से दो देसी कट्टा,चार कारतूस,एक अपाचे बाइक व 3 मोबाइल बरामद किया गया है।
बताया कि 14 मई की शाम 5 बजे पुलिस को सूचना मिली कि तेतरिया मोड़ पर गैस एजेंसी के पास दो बाइक लगाकर कुछ बदमाश लूट की साजिश रच रहे हैं। सूचना पर राजेपुर व मधुबन पुलिस दलबल के साथ गैस एजेंसी के पास पहुंचे। वहां राजेपुर थाना के शिवम कुमार व रोहित कुमार को हथियार के साथ दबोच लिया गया। इस दौरान मधुबन थाने के बदमाश रोहुआमान ग्राम का प्रिंस कुमार,पंकज सहनी व तेतरिया ग्राम का बृज मोहन राय भाग निकले। गिरफ्तार इन दोनों बदमाशों की निशानदेही पर गोबिंदगंज थाना के मुंडा ग्राम के पिंटू कुमार,बेलीसराय के बाल्मीकि कुमार व पिपरा थाना के भेरखिया ग्राम के अखिलेन्द्र कुमार को गिरफ्तार किया गया। बताया कि सभी मधुबन स्थित ग्रामीण बैंक को लूटने की साजिश रच रहे थे। इस गिरोह का मास्टर माइंड पंकज सहनी है। छापेमारी में राजेपुर के थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, मधुबन के थानाध्यक्ष संजीव मौआर, एसआई दिनेश सिंह, अमर पासवान सहित एसटीएफ की टीम शामिल थे। सभी बदमाशों को न्यायिक हिरासत में मोतिहारी भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।