श्याम बाबा की निकली शोभायात्रा
घोड़ासहन में श्याम भक्तों ने सोमवार को श्याम महोत्सव के अवसर पर निशान शोभायात्रा निकाली। यह शोभायात्रा शिव शक्ति धाम से शुरू होकर भगतसिंह चौक के निकट श्याम मंदिर पहुंची। भक्तों ने राजस्थानी परिधान...
घोड़ासहन,निज प्रतिनिधि । स्थानीय श्याम भक्तों द्वारा सोमवार को श्याम महोत्सव के अवसर पर निशान शोभायात्रा निकाली गयी। बस स्टैंड अवस्थित शिव शक्ति धाम से गाजे बाजे के साथ निकली शोभायात्रा पूरे शहर का भ्रमण करते हुए भगतसिंह चौक के निकट अवस्थित श्याम मंदिर पहुंच कर सम्पन्न हुई। निशान शोभायात्रा में मारवाड़ी समाज समेत समाज के सभी श्याम भक्त महिला, पुरूष व बच्चें राजस्थानी परिधान पहने व हाथ मे झंडा निशान के साथ काफी उत्साह के साथ शामिल हुए। इस दौरान चेहरे पर गुलाल, हाथों में निशान। चलना है सीधे श्री खाटू के धाम। हारे का सहारा, बाबा श्याम है हमारा। एक ही नारा एक ही नाम, जय श्री श्याम, जय श्री श्याम जैसे जयकारे व भजनों के धूम पर श्याम भक्त झूमते नजर आए। शहर का माहौल पूरी तरह भक्तिमय हो गया। मौके पर मुखिया संजीव कुमार, श्याम भक्त रंजीत अग्रवाल, संतोष कुमार, मुरारी गडीया, नंदकिशोर प्रसाद, नागेश्वर प्रसाद, अशोक कुमार, जय जयसवाल, कमलेश जयसवाल, सूरज जयसवाल, डॉ वरुण सिकदार, अशोक गुप्ता, जयकिशन गुप्ता, अजय गाडिया, विष्णु गाडिया, श्रवण कुमार, जयंत जयसवाल उर्फ बोच, दिलीप गाडिया, सज्जन गाडिया, धीरज जयसवाल, अरविन्द जयसवाल, मुकेश कुमार, रंजीत कुमार निक्की, समेत सैकड़ों लोग शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।