संकुल स्तरीय तीन दिवसीय मशाल 24 खेल प्रतियोगिता का हुआ शुभारम्भ
बिहार राज्य खेल प्राधिकरण और शिक्षा विभाग द्वारा अरेराज के 16 संकुल संसाधन केंद्रों पर मशाल खेल प्रतियोगिता का त्रिदिवसीय आयोजन शुरू हुआ। यह कार्यक्रम ग्रामीण छात्रों की खेल प्रतिभा को उभारने के लिए...
अरेराज, निसं। बिहार राज्य खेल प्राधिकरण व शक्षिा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में अरेराज के 16 संकुल संसाधन केंद्रों पर मशाल- 24 खेल प्रतियोगिता के त्रिदिवसीय आयोजन का शुभारम्भ गुरुवार को हुआ। ग्रामीण स्तर पर अध्ययनरत छात्र छात्राओं के बीच खेल प्रतिभा को उभारने के लिए चलाए गए इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम का शुभारम्भ जनप्रतिनिधियों द्वारा किया गया। मशाल खेल प्रतियोगिता के इस आयोजन को सफल बनाने की जोरदार तैयारी भी की गई थी। संकुल संसाधन केंद्र पीपरा के समन्वयक नितेश्वर मश्रि ने बताया कि संकुल अधीन संचालित मध्य वद्यिालय में अध्ययनरत वर्ग 06 से 08 सहित 12 वीं तक की छात्र छात्राओं को इस खेल प्रतियोगिता में शामिल होने का अवसर दिया गया है।
अरेराज में संचालित कुल 16 सीआरसीसी स्तर पर अलग अलग 77 खेल प्रतिभागियों के चयन करने का नर्दिेश प्राप्त है। चयनित प्रतिभागी को बीआरसी,जिला सहित राज्य स्तर पर खेलने का अवसर प्रदान किया जाएगा। खेल प्रतियोगिता में साइकलिंग,लंबी कूद,ऊंची कूद, दौड़, कबड्डी,आदि की प्रतियोगिता में बच्चे शामिल हुए। इस तीनदिवसीय मशाल कार्यक्रम का संकुल स्तरीय समापन शनिवार को किया जाएगा। सीआरसीसी पीपरा के मशाल प्रतियोगिता का शुभारम्भ पंचायत समिति सदस्य शुभांकर पांडेय ने किया। समन्वयक प्रणव कुमार मश्रि के अनुसार रामसिरिया संकुल में आयोजित खेल प्रतियोगिता का शुभारम्भ सरपंच रामनाथ कुंअर ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। संकुल खेल प्रभारी संतोष कुमार तिवारी ने बताया कि सीआरसी झखरा में आयोजित मशाल खेल कूद प्रतियोगिता में उत्क्रमित माध्यमिक वद्यिालय झखरा उत्क्रमित मध्य वद्यिालय भेलानारी उत्क्रमित मध्य वद्यिालय मुडा तथा उत्क्रमित मध्य वद्यिालय सुजायतपुर के चयनित प्रतिभागियों ने भाग लिया। संकुल समन्वयक रढिया त्रिलोकी कुमार तिवारी व सीआरसीसी कोऑर्डिनेटर बीरेंद्र कुमार मश्रि सरेया व जनार्दन प्रसाद गोबिंदगंज ने बताया कि खेल प्रतिभागी के रूप में छात्र छात्राओं की भागीदारी देखी गयी। इतना ही नहीं सीआरसीसी अरेराज, सिरनिकोठी, नगदाहा, दामोदरपुर,चटिया,बहादुरपुर,आदि में भी मशाल खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।