कुर्की के कार्रवाई से सहमा कुख्यात कमरुद्दीन ने पुलिस के समक्ष किया सरेंडर
कमरुद्दीन मियां, जो आपराधिक जगत में कुख्यात रहा है, ने कुर्की की कार्रवाई से पहले पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। वह मुरारपुर पंचायत के सरिसवा गांव का निवासी है और पिछले दस वर्षों से सामाजिक कार्यों...
हरसद्धिि,निसं। आपराधिक जगत में कुख्यात रहे कमरुद्दीन मियां ऊर्फ ढोलकवा कुर्की जब्ती की कार्रवाई से सहम गया। कुर्की होने के पहले उसने पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया। वह मुरारपुर पंचायत के सरिसवा गांव का रहने वाला है। उसके खिलाफ कोर्ट से एक पुराने आपराधिक मामले में कुर्की का वारंट निकला था। आज महाकुर्की अभियान के तहत अरेराज डीएसपी रंजन कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल उसके घर की कुर्की करने निकली। जिसकी सूचना पर कमरुद्दीन ने घर पर पुलिस का बुलडोजर न चले, इसके पूर्व वह पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया। वह करीब दस वर्षो से आपराधिक गतिविधि से अलग होकर सामाजिक कार्यों मे जुटा हुआ है। वहीं पुलिस ने जगरनाथ सिंह हत्याकांड में फरार अभियुक्त ओलाहा के मदन सिंह व उसके पुत्र आकाश सिंह के घर की कुर्की की। कुर्की की कार्रवाई पुलिस ने दंडाधिकारी के रूप में पहुंचे सीओ अरवन्दि कुमार चौधरी की मौजदगी में किया। पुलिस की कुर्की कार्रवाई को देख सभी सहम गए। थानाध्यक्ष सर्वेद्र कुमार सन्हिा ने बताया कि यहां पांच कुर्की की कार्रवाई का नष्पिादन किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।