आर पी एफ ने गुमशुदा लड़की को सी डब्लू सी को सौंपा
आर पी एफ ने गुमशुदा लड़की को सी डब्लू सी को सौंपाआर पी एफ ने गुमशुदा लड़की को सी डब्लू सी को सौंपाआर पी एफ ने गुमशुदा लड़की को सी डब्लू सी को सौंपाआर

चंदनकियारी, प्रतिनिधि । आरपीएफ पोस्ट भोजूडीह के जवानों ने घर से गुमशुदा एक नाबालिक लड़की को रेस्क्यू कर चाइल्ड लाइन बोकारो को सौंपा । नाबालिक पबं बांकुड़ा जिले के रहनेवाली है । इस संबंध में बताया जाता है कि शनिवार की रात नंदनकानन एक्सप्रेस में सफर कर रही एक नाबालिक पर ट्रेन एस्कार्टिंग टीम को संदेह हुई। तब पुछताछ हुई और घर से बिना बताएं भाग जाने की राज खुली । इसकी सुचना आरपीएफ पोस्ट भोजूडीह को दी गई । साथ ही नाबालिक के पिता को भी सूचित किया गया । तत्पश्चात नाबालिक को आरपीएफ ने भोजूडीह पोस्ट लाया गया । उसे उचित देखभाल के साथ सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई । रविवार को सभी कानूनी औपचारिकता पूरी कर चाइल्ड लाइन बोकारो को सौंप दिया गया ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।