Kumar Jai Mangla Singh Launches Renovation of Government and Private Ponds in Bari विधायक ने 27 लाख की लागत से दो तालाब के जिर्णोद्धार का रखे आधारशिला, Bokaro Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsKumar Jai Mangla Singh Launches Renovation of Government and Private Ponds in Bari

विधायक ने 27 लाख की लागत से दो तालाब के जिर्णोद्धार का रखे आधारशिला

विधायक ने 27 लाख की लागत से दो तालाब के जिर्णोद्धार का रखा आधारशिलाविधायक ने 27 लाख की लागत से दो तालाब के जिर्णोद्धार का रखे आधारशिलाविधायक ने 27 लाख

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोSun, 27 April 2025 11:05 PM
share Share
Follow Us on
विधायक ने 27 लाख की लागत से दो तालाब के जिर्णोद्धार का रखे आधारशिला

बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह ने रविवार को जरीडीह प्रखंड बारू में सरकारी बांध व बाराडीह में रैयती तालाब के जिर्णोद्धार को लेकर नारियल फोड़कर शिलान्यास किया। मिली जानकारी के अनुसार भुमि संरक्षण विभाग द्वारा बारु गांव के सरकारी ब्रह्नाण तालाब के लिए लगभग 13 लाख तथा बाराडीह के रैयती तालाब लगभग 14 लाख की लगात से जिर्णोद्धार का आधार शिला रखा गया। विधायक श्री सिंह ने कहा कि तालाब का जिर्णोद्धार होने से जल स्तर बरकरार रहेगा। साथ ही गांव के किसानो को सिचाई के तौर पर खेतों तक जल पहुचेगा। शिलान्यास कार्यक्रम में जिला परिषद सुनिता टुडू, बाराडीह मुखिया पुष्पा देवी, पंसस पंचानन महतो, वार्ड सदस्य संगीता देवी, गोविन्द महतो, मुटुकधारी महतो, बलराम तिवारी, फणीभूषण महतो, राजेश्वर महतो, बद्री नारायण महतो, नरेश कुमार सहित सैकडो ग्रामीण शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।