विधायक ने 27 लाख की लागत से दो तालाब के जिर्णोद्धार का रखे आधारशिला
विधायक ने 27 लाख की लागत से दो तालाब के जिर्णोद्धार का रखा आधारशिलाविधायक ने 27 लाख की लागत से दो तालाब के जिर्णोद्धार का रखे आधारशिलाविधायक ने 27 लाख

बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह ने रविवार को जरीडीह प्रखंड बारू में सरकारी बांध व बाराडीह में रैयती तालाब के जिर्णोद्धार को लेकर नारियल फोड़कर शिलान्यास किया। मिली जानकारी के अनुसार भुमि संरक्षण विभाग द्वारा बारु गांव के सरकारी ब्रह्नाण तालाब के लिए लगभग 13 लाख तथा बाराडीह के रैयती तालाब लगभग 14 लाख की लगात से जिर्णोद्धार का आधार शिला रखा गया। विधायक श्री सिंह ने कहा कि तालाब का जिर्णोद्धार होने से जल स्तर बरकरार रहेगा। साथ ही गांव के किसानो को सिचाई के तौर पर खेतों तक जल पहुचेगा। शिलान्यास कार्यक्रम में जिला परिषद सुनिता टुडू, बाराडीह मुखिया पुष्पा देवी, पंसस पंचानन महतो, वार्ड सदस्य संगीता देवी, गोविन्द महतो, मुटुकधारी महतो, बलराम तिवारी, फणीभूषण महतो, राजेश्वर महतो, बद्री नारायण महतो, नरेश कुमार सहित सैकडो ग्रामीण शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।