Grand Hanuman Pran Pratishtha Yagya Held in Osam Village श्रीश्री 1008 श्री हनुमंत प्राण प्रतिष्ठा समारोह में निकाली गई भव्य कलश यात्रा, Bokaro Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsGrand Hanuman Pran Pratishtha Yagya Held in Osam Village

श्रीश्री 1008 श्री हनुमंत प्राण प्रतिष्ठा समारोह में निकाली गई भव्य कलश यात्रा

श्री श्री 1008 श्री हनुमंत प्राण प्रतिष्ठा समारोह में निकाली गई भव्य कलश यात्रा,जयकारे से गुंजायमान हुआ ओसाम, पूर्व विधायक बबीता हुई शामिल

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोSun, 27 April 2025 11:05 PM
share Share
Follow Us on
श्रीश्री 1008 श्री हनुमंत प्राण प्रतिष्ठा समारोह में निकाली गई भव्य कलश यात्रा

पेटरवार, प्रतिनिधि। प्रखंड के ओरदाना पंचायत के ओसाम गांव स्थित नवनिर्मित हनुमंत मंदिर में 27 अप्रैल से लेकर एक मई तक आयोजित पांच दिवसीय श्रीश्री 1008 हनुमंत प्राण प्रतिष्ठा सह महायज्ञ का शुभारंभ रविवार सुबह से किया गया। इस मौके पर 351 कलशों के साथ जल यात्रा निकाल गया। जल यात्रा में भारी संख्या में महिलाएं, युवतियां, पुरुष और बच्चे शामिल हुए। जय श्रीराम, जय हनुमान के जयकारे से पूरा ओसाम गांव गुंजायमान हो गया। कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु मंदिर प्रांगण से निकल कर जगुडीह, कोह होते हुए अम्बा गढ़ा नदी पहुंची, जहां यज्ञाचार्य आचार्य नरेश कुमार पांडेय ने वैदिक मंत्रोचारण के साथ सभी 351 कलशों में जल भरकर दूसरे रास्ते से यज्ञ स्थल पर पहुंचे। यज्ञ मंडप की परिक्रमा करते हुए कलशों को स्थापित किया गया। कलश यात्रा को शांतिपूर्ण ढंग से संचालन करने के लिए समिति के वॉलेंटियर ने अहम भूमिका निभाई। यज्ञ के अंतिम दिन एक मई को श्रीश्री 1008 श्री हनुमंत प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। अयोध्या से पधारी सुनैना कृष्णाजी की ओर से 28 से 30 अप्रैल तक रात्रि में प्रवचन दिया जाएगा। एक मई को रांची के सोनू जागरण ग्रुप की ओर से जागरण की प्रस्तुति की जाएगी। गोमिया के पूर्व विधायक बबीता देवी अनुष्ठान में शामिल हुई। कलश यात्रा में माथे पर कलश लेकर शामिल हुई। फीता काटकर उन्होंने यज्ञ मंडप का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि यज्ञ अनुष्ठान से चेतना उच्च से उच्चतर रूपों की ओर बढ़ती है। ईश्वर के प्रति आस्था और प्रगाढ़ होती है। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष निरंजन महतो, सचिव परमेश्वर महतो, कोषाध्यक्ष सदानंद महतो, जयनंदन महतो, दिनेश कुमार महतो, लाल किशोर महतो, गणेश महतो, कामेश्वर महतो, महादेव महतो, निर्मल महतो, कजरू महतो, अखिलेश महतो, संजय महतो, चंद्र शेखर महतो सहित भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।