वृद्ध के ऊपर एडवेस्टर गिरने से इलाज के दौरान मौत
वृद्ध के ऊपर एडवेस्टर गिरने से इलाज के दौरान मौत वृद्ध के ऊपर एडवेस्टर गिरने से इलाज के दौरान मौतवृद्ध के ऊपर एडवेस्टर गिरने से इलाज के दौरान मौतवृद्ध

चंदनकियारी, प्रतिनिधि। शनिवार शाम को आये अचानक आंधी में सुभाष चौक में एक व्यक्ति के ऊपर एडवेस्टर गिर जाने से बृद्ध की मौत इलाज के दौरान हो गई हैं। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को शाम को चंदनकियारी निवासी व मछली विक्रेता रवि गोराई उम्र करीब 60 की मौत तेज आंधी के कारण उजड़े एडवेस्टर सीट के शरीर में गिरने से हुई है। मृतक रवि हर दिन की भांति शनिवार को भी साइकिल से मछली का पैसा वसूली के लिए चौक में निकला था। तभी अचानक तेज आंधी आ गई और उनके ऊपर एक छत से एक अडवेस्टर आकर गिर गया। एड वेस्टर गिरने उनके गर्दन हाथ , समेत कई जगह गंभीर रूप चोट लगी और वे गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने रवि गोराई को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदनकियारी ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बोकारो रेफर कर दिया। रविवार सुबह को इलाज के दौरान उनकी मौत हुई। अस्पताल से रविवार शाम को शव घर पंहुचते ही चीख पुकार से पूरा मोहल्ला में मातम छा गया। जानकारों का मानना है कि ये आपदा विभाग का मामला है मृतक को आपदा प्रबंधन विभाग से नियमानुसार मुआवजा मिलना चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।