दो बाइक पर 1080 बोतल शराब जब्त,कारोबारी फरार
कुण्डवा चैनपुर पुलिस ने गुआबाड़ी गांव के पास से 1080 बोतल शराब जब्त की। तस्कर पुलिस को देखकर बाइक छोड़कर भाग गए। गश्तीदल ने रात्री गश्ती के दौरान नेपाल से आती हुई बाइक पर शराब की बोतलें देखी।...

कुण्डवा चैनपुर,निसं। कुण्डवा चैनपुर पुलिस ने शनिवार को थाना क्षेत्र के गुआबाड़ी गांव के मो.सलाउद्दीन के घर के पास से दो बाइक पर लदी 1080 बोतल शराब जब्त किया है। जबकि दोनों कारोबारी पुलिस को देख बाइक फेंक फरार हो गये। गश्तीदल का नेतृत्व पुअनि पारसनाथ चौधरी कर रहे थे। जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि शराब तस्करी की सूचना पर भारत नेपाल सीमा पर रात्री गश्ती की जा रही थी। सुबह तीन बजे के करीब नेपाल की ओर से दो बाइक आती दिखी। गश्तीदल पर नजर पड़ते ही दोनों बाइक छोड़ भाग निकले। बाइक पर प्लास्टिक की बोरियों मे शराब लदी हुई थी। गाड़ी को जब्त कर नम्बर की शिनाख्त की जा रही है। पुष्टि थानाध्यक्ष राकेश कुमार राय ने की है। .
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।