Raxaul Municipal Councilors Protest Against Administrative Neglect and Legal Violations गत बैठक की संपुष्टि नहीं होने पर नाराजगी,कार्यपालक पदाधिकारी दिया ज्ञापन, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsRaxaul Municipal Councilors Protest Against Administrative Neglect and Legal Violations

गत बैठक की संपुष्टि नहीं होने पर नाराजगी,कार्यपालक पदाधिकारी दिया ज्ञापन

रक्सौल नगर परिषद की उपसभापति पुष्पा देवी और अन्य पार्षदों ने नगर परिषद प्रशासन के खिलाफ ज्ञापन सौंपा। उन्होंने विधि सम्मत कार्यों की अनदेखी और पार्षदों के अधिकारों का उल्लंघन करने का विरोध किया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीTue, 15 April 2025 12:53 AM
share Share
Follow Us on
गत बैठक की संपुष्टि नहीं होने पर नाराजगी,कार्यपालक पदाधिकारी दिया ज्ञापन

रक्सौल,एक संवाददाता। रक्सौल नगर परिषद की उपसभापति पुष्पा देवी के नेतृत्व में नगर पार्षद रम्भा देवी, दीपक कुमार ,कुंदन सिंह ,मुकेश कुमार,सुगन्ति देवी ,अनुरागनी देवी ,आशा देवी सहित दर्जन भर पार्षदों ने नगर परिषद प्रशासन को ज्ञापन दे कर पार्षदों के हितों की उपेक्षा और विधि सम्मत कार्य न करने पर एतराज जताया है। कार्यपालक पदाधिकारी मनीष कुमार को सामूहिक रूप से ज्ञापन सौंप कर कहा कि बीते शुक्रवार को नगर परिषद की बोर्ड बैठक में गत बैठक की संपुष्टि होनी चाहिए थी।जो नहीं हुई।बैठक में इसका एजेंडा नहीं था।चुनाव जितने के बाद के दो वर्ष में कभी भी संपुष्टि का एजेंडा बैठक में नहीं रहा। वहीं, बैठक के बिंदुओं में अनान्य विषय होना चाहिए, ताकि पार्षद योजना, विकास कार्यों सहित जरूरी मुद्दों पर चर्चा करें,लेकिन,ऐसा नहीं कर नगर पालिका एक्ट की अवहेलना के साथ ही पार्षदों के अधिकार पर कुठाराघात किया गया है।उन्होंने मांग किया कि इसे रेजुलेशन में लिखा जाए और इस पर पहल की जाए।इस बारे में कार्यपालक पदाधिकारी मनीष कुमार ने आश्वासन दिया कि अगले बैठक में इस पर पहल होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।