Severe Shortage of Facilities and Teachers at Mahavir Lalita Middle School in Motihari पचास प्रतिशत से कम बच्चों को मिली हैं किताबें, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsSevere Shortage of Facilities and Teachers at Mahavir Lalita Middle School in Motihari

पचास प्रतिशत से कम बच्चों को मिली हैं किताबें

मोतिहारी के महावीर ललिता मध्य विद्यालय में सुविधाओं की भारी कमी है। एक साल से स्थायी प्रधानाध्यापक की नियुक्ति नहीं हुई है। 315 छात्रों के लिए केवल 8 शिक्षक हैं और पाठ्यपुस्तकें भी समय पर नहीं मिली...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीThu, 22 May 2025 02:57 AM
share Share
Follow Us on
पचास प्रतिशत से कम बच्चों को मिली हैं किताबें

मोतिहारी। मोतिहारी के चांदमारी मोहल्ले में स्थित महावीर ललिता मध्य वद्यिालय में सुविधाओं की भारी कमी है। स्कूल में पिछले एक साल से स्थायी प्रधानाध्यापक की नियुक्ति नहीं की गई है। फिलहाल प्रभारी संजीत कुमार वर्मा के जम्मिे ही स्कूल का समस्त कार्यभार है। प्रभारी शक्षिक से बातचीत में यह सामने आया कि स्कूल में कक्षा 1 से लेकर 8 तक 315 छात्र-छात्राएं पढ़ाई कर रहे हैं, लेकिन इनमें से केवल 118 छात्रों को ही अब तक पाठ्यपुस्तकें उपलब्ध कराई गई हैं, जबकि सत्र की शुरुआत अप्रैल से ही हो चुकी थी। शक्षिकों की भारी कमी भी एक बड़ी समस्या बनकर सामने आई है।

315 बच्चों पर मात्र 8 शक्षिक कार्यरत हैं, जिनमें से किसी भी विषय के लिए कोई विशेष प्रशक्षिति शक्षिक नियुक्त नहीं है। खासतौर पर संस्कृत विषय की पढ़ाई 2017 से ही ठप पड़ी हुई है, क्योंकि तब से अब तक इस विषय का कोई शक्षिक नियुक्त नहीं किया गया है। कक्षा 5 से 8 तक के छात्रों से बातचीत में यह भी पता चला कि उन्हें किसी विषय की गहराई से जानकारी नहीं है, जिससे शक्षिा की गुणवत्ता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। वद्यिालय में मूलभूत सुविधाओं की भी कमी है—बिजली जाने पर इन्वर्टर की कोई व्यवस्था नहीं है, जिससे गर्मी में बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। मिड-डे मील को लेकर भी कोई नश्चिति समय नहीं नर्धिारित किया गया है, जिससे बच्चों को समय पर भोजन नहीं मिलता। प्रभारी शक्षिक संजीत कुमार ने बताया कि नगर निगम की ओर से किसी भी नए शक्षिक की नियुक्ति नहीं की जा रही है। जितने शक्षिक उपलब्ध हैं, उन्हीं से पढ़ाई का कार्य कराया जा रहा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।