तेज आंधी-पानी में इंसुलेटर पंक्चर होने व पेड़ गिरने से शहर में पांच घंटे गुल रही बिजली, पानी के लिए परेशान
मोतिहारी में तेज आंधी और वज्रपात के कारण बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। सुबह करीब छह बजे से बिजली गायब थी, जिसे 10:15 बजे बहाल किया गया। बिजली विभाग के अधिकारी फॉल्ट ढूंढने और मरम्मत में लगे रहे। लोगों को...

मोतिहारी, एक प्रतिनिधि। तेज आंधी-पानी के साथ वज्रपात से गुरुवार की अलसुबह इन्शुलेटर पंक्चर होने व पेड़ गिरने से शहर के विभन्नि मुहल्लें में बिजली गायब रही। करीब पांच घंटे की मशक्कत के बाद बेलिसराय फीडर में बिजली बहाल की जा सकी। वही शहर के चांदमारी, एकौना व अन्य हस्सिों में देर शाम तक विभागीय अधिकारी व म्त्रिरी फॉल्ट ढुंढ़ने व ठीक करने में लगे रहे। इधर सुबह आंख खुलने के साथ ही लोग पानी के लिए परेशान दिखे। विभन्नि सरकारी दफ्तरों में महावीर जयंती की सार्वजनिक छुट्टी होने के कारण अपेक्षाकृत कम परेशानी हुई। मगर, निजी स्कूल खुला रहने से बच्चों को तैयार करने व स्कूल भेजने में अभिभावकों को मशक्कत करनी पड़ी। विभन्नि इलाकों में लोगों को अपने घर व अपार्टमेंट में चापाकल चालू करते देखा गया। लोगों में इस बात को लेकर असमंजस की स्थिति थी कि क्या पता आज बिजली आयेगी भी या नहीं। बता दें कि आज से मेंटेनेंस कार्य के लिए पहले से ही सुबह सात से 12 बजे तक बिजली बाधित रखने की घोषणा बिजली विभाग की ओर से की गई थी। हालांकि खराब मौसम को देखते हुए मेंटेनेंस कार्य को रोक दिया गया और सुबह 10:15 बजे बिजली आपूर्ति चालू कर दी गयी। इसके बाद लोगों ने राहत महसूस की।
इंसुलेटर पंक्चर होने व पेड़ गिरने से बाधित रही बिजली :-
बिजली विभाग के एसडीओ राजीव कुमार मश्रिा ने बताया कि आंधी-पानी के साथ बज्रपात से सुबह छह बजे से शहर के कुछ हस्सिों में बिजली बाधित रही। ठनका की वजह से बेलिसराय फीडर में इंसुलेटर पंक्चर हो गया था। इसके अलावा बालगंगा में एक बड़ा पेड़ व 20-25 बांस के पेड़ तार पर गिर गए थे। इंसुलेटर की मरम्मत व पेड़ की छंटाई के बाद सुबह 10:15 बजे के करीब बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई। बारिश व बज्रपात के बीच करीब 40 विभागीय म्त्रिरी को लगाया गया था। शहर के कुछ अन्य हस्सिों में छोटा-मोटा फ्यूज उड़ने की सूचना के बाद ठीक करा दिया गया है। चांदमारी के एकौना मठ व मस्किॉट मुहल्ला में बिजली बाधित रहने के सूचना मिल रही है। विभाग के म्त्रिरी लगातार काम कर रहे हैं। फॉल्ट मिलने के साथ ही ठीक कर आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।