Vaccination Camp for Haj Pilgrims 2025 Begins in Patna हज भवन में टीकाकरण शिविर शुरू, Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsVaccination Camp for Haj Pilgrims 2025 Begins in Patna

हज भवन में टीकाकरण शिविर शुरू

हज यात्रा 2025 पर जाने वाले हाजियों के लिए पटना में हज भवन में सोमवार से टीकाकरण शिविर शुरू हुआ। इस शिविर में लगभग 300 हाजियों को ओपीवी, मेनिनजाइटिस और इंफ्लुएंजा के टीके दिए जाएंगे। यह शिविर 3 मई तक...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाMon, 21 April 2025 04:32 PM
share Share
Follow Us on
हज भवन में टीकाकरण शिविर शुरू

हज यात्रा 2025 पर जाने वाले आजमीने हज के लिए हज भवन में सोमवार से टीकाकरण शिविर शुरू हुआ। लगभग 13 दिनों तक चलने वाले कैंप में पटना और आसपास के जिलों के हज यात्रियों को ओरल पोलियो वैक्सीन (ओपीवी), मेनिनजाइटिस और इंफ्लुएंजा से बचाव के लिए वैक्सीन दी जा रही है। इस कार्य के लिए यहां दो डॉक्टर समेत 14 स्वास्थ्य कर्मियों की टीम तैनात है। हज यात्रियों के वैक्सीनेशन कार्य का नेतृत्व कर रहीं डॉ. नाजिया तबस्सुम बताती हैं कि मक्का की जलवायु गर्म है, जबकि हाजियों के ठहरने की जगहों पर एयरकंडिशनर की व्यवस्था होने से ये काफी ठंडी रहती है। हज यात्रियों के लिए तापमान में उतार-चढ़ाव के कारण लकवा, मेनिनजाइटिस तथा अधिक आयु के लोगों को इंफ्लुएंजा का खतरा बना रहता है। इस कारण उनके लिए टीकाकरण बेहद जरूरी है। इससे पहले हज यात्रियों से साथ जाने वाले चिकित्सकों एवं खादिमुल हुज्जाज को वैक्सीन दी गई है। बिहार राज्य हज कमेटी के सीईओ मो. राशिद हुसैन ने बताया कि पटना समेत सभी जिलों में वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया है। हज भवन में पटना एवं आसपास के जिलों के लगभग 300 आजमीने हज को वैक्सीन देने का लक्ष्य है। इसके अलावा भी जो हज यात्री यहां आएंगे, उन्हें ये सुविधा दी जाएगी। वैक्सीन के लिए एक दिन में 50 हाजियों को बुलाया जा रहा है ताकि टीकाकरण का काम व्यवस्थित तरीके से किया जा सके। वैक्सीनेशन शिविर 3 मई तक चलेगा।

विशेष प्रशिक्षण 23 अप्रैल को

प्रत्येक वर्ष हज यात्रा पर रवाना होने से पहले हज यात्रियों को इसके लिए प्रशिक्षण दिया जाता है। बिहार राज्य हज समिति के सीईओ मो. राशिद हुसैन के मुताबिक इस वर्ष 23 अप्रैल को हज भवन में आजमीने हज के लिए विशेष प्रशिक्षण का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान उन्हें हज यात्रा समेत हज के दौरान काम आने वाली प्रक्रियाओं के संबंध में जानकारी दी जाएगी। बताया जाएगा कि यात्रा के दौरान आजमाने हज को कौन-कौन सी जरूरी चीजें अपने साथ रखनी चाहिए और किन चीजों से बचना है। मोबाइल सिम कार्ड एवं विदेशी मुद्रा प्राप्त करने के लिए क्या करना होगा। इसके अलावा आपात स्थिति में कहां संपर्क कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।