25-Year-Old Electrician Dies from Electric Shock While Repairing AC in Munger एसी ठीक करने के दौरान करंट की चपेट में आकर युवक की मौत, Munger Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMunger News25-Year-Old Electrician Dies from Electric Shock While Repairing AC in Munger

एसी ठीक करने के दौरान करंट की चपेट में आकर युवक की मौत

मुंगेर के दलहट्टा निवासी 25 वर्षीय बादल कुमार की शुक्रवार को एयर कंडीशनर ठीक करते समय करंट लगने से मौत हो गई। बादल, जो बिजली मिस्त्री का काम करता था, ने मेन स्विच बंद कर रखा था, लेकिन किसी ने गलती से...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरSat, 10 May 2025 11:56 PM
share Share
Follow Us on
एसी ठीक करने के दौरान करंट की चपेट में आकर युवक की मौत

मुंगेर, निज संवाददाता । वासुदेवपुर थाना क्षेत्र के दलहट्टा निवासी राजू मंडल के 25 वर्षीय पुत्र बादल कुमार की मौत शुक्रवार की देर शाम एयर कंडीशन ठीक करने के दौरान करंट की चपेट में आ गया। करंट की चपेट में आए युवक को सदर अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि बादल कुमार बिजली मिस्त्री का काम करता था। शुक्रवार की शाम वह वासुदेवपुर निवासी दीपक सिंह के कहने पर फरीदपुर जमालपुर एयर कंडीशन ठीक करने गया था। बिजली का कनेक्शन मेन स्विच से काट कर वह एसी ठीक कर रहा था। काम करने के दौरान भूलवश किसी ने बिजली का मेन स्विच ऑन कर दिया और वह करंट की चपेट में आकर मूर्छित हो गया।

जिसे शुक्रवार की देर शाम इलाज के लिए सदर अस्पताल लाए जाने पर डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।