प्रवेशोत्सव पखवाड़ा को लेकर निकाली गई जागरूकता रैली
हवेली खड़गपुर में शुक्रवार को मध्य विद्यालय साडोव द्वारा प्रवेशोत्सव पखवाड़ा के तहत जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली ने गांव का भ्रमण करते हुए सभी बच्चों को विद्यालय में नामांकित कराने का संदेश...

हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। शुक्रवार को प्रखंड के मध्य विद्यालय साडोव की ओर से शिक्षा विभाग के निर्देश पर प्रवेशोत्सव पखवाड़ा को लेकर जागरूकता रैली निकाली गई। प्रभारी प्रधानाध्यापक संजय कुमार पंडित के संयोजन में निकाली गई जागरूकता रैली ने गांव का भ्रमण किया। जागरुकता रैली के माध्यम से समाज में शैक्षणिक जागरूकता और अधिक से अधिक बच्चों को विद्यालय में नामांकित कराने का संदेश दिया। प्रवेशोत्सव पखवाड़ा पर निकाली गई रैली विद्यालय से प्रारंभ होकर पूरे गांव का भ्रमण करते हुए वापस विद्यालय पहुंची। प्रवेशोत्सव पखवाड़ा को लेकर जागरूकता रैली के बारे में प्रभारी प्रधानाध्यापक संजय कुमार पंडित ने बताया कि इस रैली के माध्यम से समाज में यह संदेश दिया जा सके कि हर बच्चा विद्यालय जाए और कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित नहीं रहे। रैली का मुख्य उद्देश्य बच्चों और अभिभावकों में शिक्षा के प्रति प्रेरित करना है। रैली में कन्हैया कुमार मंडल, सोहित कुमार, राजीव कुमार, शिक्षा सेवक सुभाष कुमार सहित अन्य शिक्षकों ने उत्साह के साथ बढ़-चढ़ कर जागरूकता रैली में शामिल हुए। पिछले दिनों विभाग के पदाधिकारी ने विद्यालय निरीक्षण के दौरान प्रवेशोत्सव पखवाड़ा पर विद्यालय की ओर से जागरूकता रैली नहीं निकाले जाने पर प्रभारी को कड़ी फटकार भी लगाया था। जिसके बाद शुक्रवार को विद्यालय की ओर से प्रवेशोत्सव पखवाड़ा पर जागरूकता रैली निकाली गई
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।