Bhama Shah Jayanti Celebrated by Taelika Sahu Community in Munger तैलिक साहू समाज ने समारोह पूर्वक मनाई भामा शाह की जयंती, Munger Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMunger NewsBhama Shah Jayanti Celebrated by Taelika Sahu Community in Munger

तैलिक साहू समाज ने समारोह पूर्वक मनाई भामा शाह की जयंती

मुंगेर के दलहट्टा तैलिक साहू भवन में तैलिक साहू समाज द्वारा भामा शाह की जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई। समारोह में मुख्य अतिथि शिशिर कुमार ने समाज के लोगों से 28 अप्रैल को पटना के समारोह में शामिल होने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरTue, 22 April 2025 03:28 AM
share Share
Follow Us on
तैलिक साहू समाज ने समारोह पूर्वक मनाई भामा शाह की जयंती

मुंगेर, निज संवाददाता। शहर के दलहट्टा तैलिक साहू भवन में सोमवार को भामा शाह की जयंती तैलिक साहू समाज की ओर से समारोह पूर्वक मनाई गई। अध्यक्षता तैलिक साहू सभा के जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार मुन्ना तथा संचालन शशि प्रकाश ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में भामाशाह जागृति मंच के संयोजक शिशिर कुमार ने शिरकत किया। नवादा से रवि साहू, अरवल से कृष्णा प्रसाद के अलावा सैकडों की संख्या में समाज के जयंती समारोह में शामिल हुए। अतिथियों को अंग वस्त्र पहना कर स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि ने समारोह को संबोधित करते हुए 28 अप्रैल को पटना के बापू सभागार में आयोजित समारोह में शिरकत करने की बात समाज के लोगों से कही। ताकि सभी राजनीतिक दल तैलिक साहू समाज की एकजुटता को देखते हुए समाज को राजनीति में भागीदारी देने पर विवश हो सके। बैठक को रवि साहू, बदरी प्रसाद, राकेश कुमार बबलू, सुनील कनौजिया, रघुवंश मणी, दीपक कुमार, प्रकाश चंद्र गुप्ता सहित अन्य ने संबोधित किया। समारोह में वार्ड पार्षद विकास आनन्द, पार्वती देवी, सुलेखा देवी को समाज के लोगों द्वारा सम्मानित किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।