कार्यकर्ताओं के सहयोग से ही विधानसभा चुनाव में खिलेगा कमल
मुंगेर में भाजपा ने मकससपुर स्थित पार्टी कार्यालय में एक दिवसीय सक्रिय सदस्य सम्मेलन का आयोजन किया। विधायक प्रणव कुमार यादव की उपस्थिति में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। विधायक ने आगामी विधानसभा...

मुंगेर, निज संवाददाता । भाजपा की ओर से मकससपुर स्थित पार्टी कार्यालय में एक दिवसीय सक्रिय सदस्य सम्मेलन का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि मुंगेर विधायक प्रणव कुमार यादव की मौजूदगी में संपन्न कार्यकर्ता सम्मेलन में मुंगेर विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों कार्यकर्ता शिरकत किए। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष डा.अरूण कुमार पोद्दार ने की। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में जमुई लोकसभा प्रभाारी रविन्द्र सिंह कल्लू, जिला प्रभारी विपिन सिंह, विधानसभा प्रभारी अंजू भारद्वाज, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सुमेधा आर्या, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मो.शहरूद्दीन, पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश जैन, अरूण सिंह, उपाध्यक्ष शंभू शरण राय, संतोष पोद्दार, सोमू सिन्हा, दीपक यादव, जिला मंत्री सारिका कुमारी, सपना मेहता, शालीग्राम केशरी सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे। मंच संचालन उपाध्यक्ष शंभू शरण राय ने किया।
इस अवसर पर विधायक प्रणव कुमार ने आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए सभी कार्यकर्ताओं से एक जुट होकर पार्टी हित में काम करने की बात कही। कहा कि विधानसभा चुनाव में कमल पूरी तरह खिले इसके लिए कार्यकर्ता घर-घर तक कमल पहुंचाते हुए सरकार की योजनाओं से लोगों को अवगत कराएं। जिलाध्यक्ष डा..अरूण कुमार पोद्दार ने कहा कि विधानसभा चुनाव में जगह जगह कमल खिलाना है, इसके लिए कार्यकर्ता परिश्रम की पराकाष्ठा को पार करते हुए घर घर तक कमल को पहुंचाने में जुट जाएं। जिला मंत्री सारिका कुमारी ने कहा कि विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी कौन है यह देखे बिना कमल खिलाने का काम करना है। बाद में विधायक व जिलाध्यक्ष ने कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे कार्यकर्ताओं का आभार जताते हुए कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।