Palm Sunday Celebrations Symbolic Religious Procession at St Elias Church पाम संडे में याद किए गए प्रभु यीशु, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsPalm Sunday Celebrations Symbolic Religious Procession at St Elias Church

पाम संडे में याद किए गए प्रभु यीशु

Pilibhit News - पाम संडे, होली वीक की शुरुआत के रूप में, सेंट एलायसिस चर्च में मनाया गया। फादर शाजी क्रिस्टोफर और अन्य ने प्रतीकात्मक धार्मिक यात्रा निकाली, जो यीशु के यरूशलेम में विजयी प्रवेश की याद दिलाती है। इस...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतMon, 14 April 2025 02:45 AM
share Share
Follow Us on
पाम संडे में याद किए गए प्रभु यीशु

होली (पावन) वीक की शुरुआत के रूप में मनाया जाने वाले पाम संडे पर सेंट एलायसिस चर्च में फादर शाजी क्रिस्टोफर ने समाज के अन्य लोगों के साथ प्रतीकात्मक धार्मिक यात्रा निकाली। यह दिन यीशु मसीह के यरूशलेम में विजयी प्रवेश की याद दिलाता है। माना जाता है कि उनके रास्ते में खजूर की डालियाँ बिछाई थीं। इस दिन को पूरे विश्व के चर्चों में हांथों में डालियां, जुलूसों और सेवाओं के साथ मनाया जाता है। पाम संडे यीशु के जीवन और मिशन में एक महत्वपूर्ण मोड़ को दर्शाता है। यह उनके क्रूस पर चढ़ने और पुनरुत्थान से पहले का समय है। जो ईसाई धर्म में उद्धार और आशा का प्रतीक है। इस मौके पर फादर विश्वजीत, सिस्टर ग्रेस, सिस्टर कैथरीन, सिस्टर जैस्मिन, जॉर्ज थॉमस, शालिनी, अन्थोनी, सूरज, अलोयशिएस, एडवर्ड, एवंजलिन, अगाथा, मार्गरेट, अंजू, स्टीव, आर्यना, कोमल, कॉनड्रेड, बीना, अगन्स, रिचर्ड, एस्थर, शमूएल, स्नेहिल, मैथयू, जैक्सन ने खजूर की डलिया लेकर चर्च में जलूस निकाला और यीशु के क्रूस बलिदान के पुण्य सप्ताह में प्रवेश किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।