United Club Siwan Wins Bhai Bhai Football Cup Tournament Final मुंगेर को पराजित कर सीवान ने सद्भावना फुटबॉल टूर्नामेंट पर किया कब्जा, Munger Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMunger NewsUnited Club Siwan Wins Bhai Bhai Football Cup Tournament Final

मुंगेर को पराजित कर सीवान ने सद्भावना फुटबॉल टूर्नामेंट पर किया कब्जा

ए रखा। सीवान के जूम ने 58 वें मिनट में एक गोल दागकर अपनी टीम को 1-0 से जीत दिला दी। इससे पहले फुटबॉल के फाइनल मैच का शुभारंभ बीडीओ श्वेता कुमा

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरMon, 14 April 2025 02:46 AM
share Share
Follow Us on
मुंगेर को पराजित कर सीवान ने सद्भावना फुटबॉल टूर्नामेंट पर किया कब्जा

बरियारपुर में बीटीसी की ओर से रविवार को आयोजित सद्भावना फुटबॉल कप टूर्नामेंट के फाइनल मैच सीवान की यूनाइटेड क्लब सीवान ने यंग स्टार मुबारकचक मुंगेर को एक गोल पराजित कर टूर्नामेंट पर कब्जा जमाया। फाइनल मुकाबला काफी रोमांचक रहा। 70 मिनट के खेल में दोनों टीमों ने एक-दूसरे पर दवाब बनाए रखा। सीवान के जूम ने 58 वें मिनट में एक गोल दागकर अपनी टीम को 1-0 से जीत दिला दी। इससे पहले फुटबॉल के फाइनल मैच का शुभारंभ बीडीओ श्वेता कुमारी ने किया। फाइनल मैच देखने बड़ी संख्या में लोग आए थे। आयोजन समिति की ओर से विजेता टीम को ट्रॉफी दिया गया। मैंन ऑफ दी मैच का पुरस्कार सीवान के जुमा को जबकि मैन ऑफ दी सीरीज का पुरस्कार सीवान के कप्तान को दिया गया। जयप्रकाश पंडित सहित चार रेफरी को समाजसेवी निरंजन चौधरी ने उपहार देकर सम्मानित किया। स सेट दिया गया। इसके अलावा स्व. आनंदी प्रसाद चौधरी की स्मृति में अनिल चौधरी की ओर से विजेता टीम के खिलाड़ियों को एवं सुनील चौधरी की ओर से अन्य खिलाड़ियों को पुरस्कार दिया गया। पुरस्कार का वितरण बीडीओ श्वेता कुमारी ने किया। इस मौके पर आयोजन समिति के सचिव मुकेश कुमार सिंह, समाजसेवी निरंजन कुमार चौधरी, राजकुमार सिंह, विजय सिंह, सुनील कुमार चौधरी, आशुतोष नंद जमुआर, नंदन जायसवाल, गगन कुमार आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।