सफाई कर्मचारियों की आवाज उपमुख्यमंत्री तक पहुंची
Amroha News - अमरोहा,संवाददाता। लखनऊ नगर निगम में आयोजित कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक से सफाई कर्मचारी यूनियन के वरिष्ठ नेता देशराज चौध

लखनऊ नगर निगम में आयोजित कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक से सफाई कर्मचारी यूनियन के वरिष्ठ नेता देशराज चौधरी ने मुलाकात की और अमरोहा जिले के सफाई कर्मचारियों की समस्याओं को सीधे तौर पर उनके सामने रखा। देशराज चौधरी ने इस अवसर पर अमरोहा के निकायों में कार्यरत सफाई कर्मियों की जमीनी समस्याओं को विस्तार से प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि कर्मचारी लंबे समय से वेतन भुगतान में देरी, आवश्यक संसाधनों की कमी और कार्यस्थलों पर मूलभूत सुविधाओं के अभाव से जूझ रहे हैं। कई बार शिकायतें और ज्ञापन दिए जा चुके हैं, लेकिन स्थानीय स्तर पर समाधान नहीं हो पा रहा। अमरोहा के कई शहरी क्षेत्रों में सफाई कर्मियों को बिना दस्ताने, मास्क और यूनिफॉर्म के काम करना पड़ रहा है, जिससे उनकी सेहत पर सीधा असर पड़ रहा है। वहीं, अस्थायी कर्मचारियों को नियमित करने की मांग भी सालों से लंबित है।
उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को गंभीरता से सुना और आश्वासन दिया कि सफाईकर्मियों की समस्याओं का शीघ्र समाधान कराया जाएगा। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश देने की बात कही ताकि सफाई कर्मियों को समय पर वेतन मिले, काम के दौरान उन्हें आवश्यक सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराए जाएं और कार्यस्थल की स्थिति में सुधार किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार हर कर्मचारी की गरिमा और सम्मान की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। सफाई कर्मी समाज की रीढ़ है उनकी समस्याओं का हल हमारी प्राथमिकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।