जिले भर में चले स्पेशल ड्राइव में 13 अभियुक्त और 9 वारंटी गिरफ्तार
मुंगेर में एसपी सैयद इमरान मसूद के आदेश पर शनिवार को सभी थानों ने स्पेशल ड्राइव चलाया। इस दौरान 13 फरार अपराधियों की गिरफ्तारी की गई और 09 वारंटियों को जेल भेजा गया। पुलिस ने 01 देशी कट्टा, 04 कारतूस,...

मुंगेर, निज संवाददाता। अपराध नियंत्रण के उद्देश्य से एसपी सैयद इमरान मसूद के आदेश पर शनिवार को जिला के सभी थाना की पुलिस द्वारा स्पेशल ड्राइव चलाया गया। इस दरम्यान फरार और वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी करते हुए वाहन जांच अभियान चलाकर जुर्माना वसूल किया गया। विभाग के निर्देश पर चलाए गए एस ड्राइव अभियान में डीआईजी राकेश कुमार ने सफियासराय और एसपी सैयद इमरान मसूद ने कासिम बाजार थानान्तर्गत बिंदवाड़ा में खुद की मौजूदगी में वाहन जांच अभियान चलाया। एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि शनिवार को चले एस ड्राइव अभियान में विभिन्न मामलों में वांछित 13 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। जबकि 09 वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। अपराधियों के पास से 01 देशी कट्टा, 04 जिंदा कारतूस भी पुलिस ने बरामद किया। इसके अलावा विभिन्न थाना द्वारा 185 लीटर देशी महुआ शराब तथा 03 लीटर विदेशी शराब जब्त किया गया। विभिन्न थाना की पुलिस द्वारा चलाए गए वाहन जांच अभियान में 950 दोपहिया व चारपहिया वाहनों की जांच की गई। इस दरम्यान बिना हेलमेट व शीट बेल्ट के 100 वाहन चालकों से 01 लाख 21 हजार रुपया जुर्माना वसूल किया गया। जबकि बिना कागजात वाले 07 बाइक जब्त किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।