जमालपुर ने पटना को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनायी
बरियारपुर के महादेव में चल रहे सद्भावना कप फुटबॉल टूर्नामेंट के तीसरे क्वार्टर फाइनल में इलेवन स्टार एथलेटिक क्लब, जमालपुर ने फुटबॉल एकेडमी, पटना को 3-0 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। पहले हाफ में...

मुंगेर, एक संवाददाता। बरियारपुर के महादेव में चल रहे सद्भावना कप फुटबॉल टूर्नामेंट के तीसरे क्वार्टर फाइनल में इलेवन स्टार एथलेटिक क्लब, जमालपुर ने दमदार प्रदर्शन करते हुए फुटबॉल एकेडमी, पटना को 3-0 से हराकर टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। जमालपुर की टीम ने शुरू से ही अपना दबदबा बनाए रखा। मैच के पहले हाफ के 18वें मिनट में जमालपुर टीम के आशीष बेसरा ने शानदार गोल कर टीम को शुरुआती बढ़त दिलाई। इसके बाद दूसरे हाफ में विजेंद्र कुमार ने 60वें और 70वें मिनट में लगातार दो गोल दागे और टीम की जीत सुनिश्चित कर दी। विजेंद्र कुमार को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया।
जमालपुर टीम की जीत पर महमूद आलम, आदित्य कुमार, राम गोपाल शर्मा, हरीश औखंडियार, संजय कुमार सिंह, सुदीप कुमार गुप्ता, मृत्युंजय कुमार सिंह, गणपति पासवान, मिथुन कुमार, मो शौकत अली एवं अरुण कुमार अरुण आदि ने बधाई दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।