तेघड़ा में वज्रपात की चपेट में आने से झुलसा किसान
बुधवार सुबह खड़गपुर के तेघड़ा गांव में एक किसान, राजू राम, पर वज्रपात गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तुरंत खड़गपुर सामुदायिक केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे मुंगेर रेफर...

हवेली खड़गपुर, निज संवाददाता। बुधवार की सुबह खड़गपुर के तेघड़ा गांव में खेत में काम कर रहे एक किसान पर वज्रपात गिरने से वह बुरी तरह जख्मी हो गया। के लोगों ने झुलसे 55 वर्षीय राजूराम को इलाज के लिए खड़गपुर सामुदायिक केंद्र में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल राजू राम को बेहतर इलाज के लिए मुंगेर रेफर कर दिया। परिजनों ने बताया कि बुधवार की सुबह राजू राम अपने खेतों में लगी गेहूं की फसल तैयारी में लगा था, इसी दौरान अचानक बिजली कड़कने लगी और उसपर गिर पड़ी। इसके चपेट में आने के बाद राजू राम पूरी तरह झुलस गया। फिलहाल राजू राम खतरे से बाहर है। चिकित्सकों ने बताया प्राथमिक उपचार किया गया है और वे फिलहाल खतरे से बाहर है। बेहतर इलाज के लिये मुंगेर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। घटना के बाद परिजनों एवं गांव वाले की भीड़ अस्पताल में घायल राजूराम को देखने उमड़ पड़ी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।