पंचायत सरकार भवन के लिए अतिक्रमण हटाया
बरियारपुर प्रखंड के बरियारपुर उतरी पंचायत में गुरुवार से सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने का कार्य शुरू हुआ। ढाब की जमीन पर पंचायत सरकार भवन बनाने के लिए अतिक्रमण हटाने के लिए बुलडोजर चलाया गया। बीडीओ,...

बरियारपुर। बरियारपुर प्रखंड के बरियारपुर उतरी पंचायत में सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने का काम गुरुवार से शुरू हुआ । बरियारपुर बस्ती स्थित ढाब की जमीन पर पंचायत सरकार भवन बनाया जाना है। ढाब की उत्तरी भाग से गुरुवार को अतिक्रमण हटवाने के लिए बुलडोजर चलाया गया। बीडीओ श्वेता कुमारी, बीपीआरओ अर्चना कुमारी, पीओ जितेश कुमार, अवर निरीक्षक रवींद्र वर्मा , सीआई हरिशंकर प्रसाद आदि ने सुरक्षा बल के साथ अतिक्रमण को हटाने का काम शुरू किया। करीब 11 लोगों को नोटिस देकर अतिक्रमण हटाया। सीआई हरिशंकर प्रसाद ने बताया कि पंचायत सरकार भवन के लिए स्वीकृति मिली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।