शतरंज: हल्द्वानी की तोसी और रुद्रपुर के श्रेयांश चैंपियन
हल्द्वानी में 13वीं लिटिल मास्टर शतरंज चैंपियनशिप का आयोजन हुआ। उद्घाटन पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी ने किया। ओपन वर्ग में श्रेयांश साहू ने पहला स्थान हासिल किया, जबकि बालिका वर्ग में तोसी...
हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता डोलमार स्थित विकास होटल में सोमवार को 13वीं लिटिल मास्टर शतरंज चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। उद्घाटन पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष नैनीताल सचिन नेगी ने किया।
ओपन वर्ग में रुद्रपुर के श्रेयांश साहू ने प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि रुद्रपुर के भव्य अरोड़ा दूसरे और हल्द्वानी के गर्वित पंत तीसरे स्थान पर रहे। चौथा स्थान दर्शिल, पांचवां हल्द्वानी के दिव्यांश मटियाली, छठा तेजस तिवारी, सातवां अक्षत जेनोटी, आठवां दुर्वांश भट्ट, नौवां सक्षम दर्शन और दसवां स्थान अभिराज ने प्राप्त किया। बालिका वर्ग में हल्द्वानी की तोसी जेनोटी ने प्रथम स्थान, काशीपुर की अद्विका साहू ने दूसरा और तानिया पांडे ने तीसरा स्थान हासिल किया। मुख्य अतिथि अधिशासी अभियंता (यूपीसीएल) दीपक पाल आर्य और डिविजनल अकाउंट ऑफिसर सुनील कुमार ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। प्रतियोगिता को सफल बनाने में विकास पांडे, नीरज शाह, ईश्वरी दत्त तिवारी, राजू, कमलेश बचकेती की अहम भूमिका रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।