Delhi University Exam Results Cause Problems for Students Complaints Filed डीयू में परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी को लेकर डूसू अध्यक्ष ने कुलपति से शिकायत की , Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsDelhi University Exam Results Cause Problems for Students Complaints Filed

डीयू में परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी को लेकर डूसू अध्यक्ष ने कुलपति से शिकायत की

नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता दिल्ली विश्वविद्यालय में परीक्षा परिणाम आने के बाद

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 14 April 2025 08:15 PM
share Share
Follow Us on
डीयू में परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी को लेकर डूसू अध्यक्ष ने कुलपति से शिकायत की

नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता दिल्ली विश्वविद्यालय में परीक्षा परिणाम आने के बाद छात्रों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। डीयू के छात्र संघ अध्यक्ष रौनक खत्री ने इस मामले में कुलपति से शिकायत की है। रौनक का कहना है कि आए दिन छात्रों की शिकायतें हमारे पास आ रही हैं। अब तो शिक्षक भी इस मामले को लगातार उठा रहे हैं। कई छात्रों ने हमने कहा है कि उन्होंने परीक्षा दी थी लेकिन उनको अनुपस्थित दिखाया जा रहा है। यही नहीं परीक्षा परिणाम में भी गड़बड़ी हुई है। हम जल्द ही इस मामले को परीक्षा शाखा के समक्ष उठाएंगे।

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ सचिव मित्रविंदा करनवाल ने बताया कि कई छात्राओं के अनुत्तीर्ण होने का मामला भी सामने आया है। कुछ छात्रों के तो अंक भी गलत चढ़ा दिए गए हैं। परीक्षा देने वाले छात्रों के अंकों में गड़बड़ी है। इस मामले को छात्र संगठन के पदाधिकारी मंगलवार को डीयू कुलपति से मिलेंगे।

हालांकि इस पूरे मामले में डीयू के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि परीक्षा परिणाम को लेकर किसी तरह की दिक्कत नहीं है। समय से पहले परीक्षा परिणाम निकले हैं और इसमें डीयू के शिक्षकों ने कॉपी चेक करने में पूरा सहयोग किया है। यदि किसी छात्र को किसी तरह की दिक्कत है वह परीक्षा शाखा में बात कर सकता है। परीक्षा शाखा छात्रों की समस्या का समाधान करने में देर नहीं करेगी। लेकिन यदि उन्हीं समस्याओं का समाधान होगा जो वास्तविक होंगी। तथ्यों के आधार पर पुष्ट प्रमाण होने पर ही उनकी बात मानी जाएगी।

एक अन्य अधिकारी ने बताया कि कई कॉलेजों में आंतरिक मूल्यांकन कॉलेजों द्वारा समय से नहीं भेजे जाते हैं या गलत चढ़ा दिए जाते हैं। उसे भी छात्र परीक्षा विभाग की ही गलती मानते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।