High-Speed Trains Demand Increases Speed Boost to 130 km h in Jamalpur and Kiul Rail Sections जमालपुर, किऊल और मालदा के बीच सेफ्टी के साथ ट्रेनों की स्पीड बढ़ेंगी, 130 की स्पीड करने का है लक्ष्य: पीसीई, Munger Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMunger NewsHigh-Speed Trains Demand Increases Speed Boost to 130 km h in Jamalpur and Kiul Rail Sections

जमालपुर, किऊल और मालदा के बीच सेफ्टी के साथ ट्रेनों की स्पीड बढ़ेंगी, 130 की स्पीड करने का है लक्ष्य: पीसीई

निरीक्षण जमालपुर। निज प्रतिनिधि देश में हाई स्पीड ट्रेनों की मांग बढ़ती जा रही है। कम समय में ज्यादा दूरी तय करने की कवायद तेज कर दी गयी है। ईस्टर्न

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरFri, 25 April 2025 03:10 AM
share Share
Follow Us on
जमालपुर, किऊल और मालदा के बीच सेफ्टी के साथ ट्रेनों की स्पीड बढ़ेंगी, 130 की स्पीड करने का है लक्ष्य: पीसीई

जमालपुर। निज प्रतिनिधि देश में हाई स्पीड ट्रेनों की मांग बढ़ती जा रही है। कम समय में ज्यादा दूरी तय करने की कवायद तेज कर दी गयी है। ईस्टर्न रेलवे कोलकाता के अधीन वर्तमान में 110 की स्पीड से ट्रेनें चल रही है, लेकिन अब इसकी स्पीड बढ़ाकर 130 कर दी जाएगी। यह बातें पूर्व रेलवे कोलकाता के प्रिंसीपल चीफ इंजीनियर (पीसीई) विक्रम गुप्ता ने गुरुवार को अपने एक दिवसीय दौरे के क्रम में जमालपुर किऊल रेलखंड का वार्षिक निरीक्षण के दौरान कही। पीसीई विक्रम गुप्ता ने कहा कि कहा कि जमालपुर, किऊल, भागलपुर से लेकर मालदा मंडल की रेलखंड में हाई स्पीड की ट्रेनों का परिचालन होना है। स्पीड बढ़ाने के लिए जहां पुराने पटरी बदले जा रह हैं, वहीं जगह जगह थीक स्विच डिवाइस लगायी जा रही है। ताकि हाई स्पीड में विशेष सुरक्षा का ख्याल रखा जा सके। इसके अलावा समपार फाटकों की जगह सबवे निर्माण कार्य भी किया जा रहा है। ताकि ट्रेन परिचालन में घटना-दुघर्टनाएं न हो सके। पीसीई ने जमालपुर स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन स्किम के तहत 34 करोड़ राशि से चल रहे रीमॉडलिंग कार्यों का भी जायजा लिया। तथा जमालपुर की दो मंजिला कॉमर्शियल इमारत में एस्केलेटर मशीन का सेटपट देखा और यात्रियों की सुविधाएं बहाल कराने पर जोर दिया।

उन्होंने कहा कि विश्वस्तरीय 12 मीटर चौड़ा फुट ओवर ब्रिज जमालपुर स्टेशन की रौनक बढ़ाएगी। एफओबी की कनेक्टीवीटी पूर्वी व पश्चिमी छोर को जोड़ा जाएगा। वहीं एक रैंप की भी व्यवस्था दी जाएगी। आने वाले कुछ माह में जमालपुर स्टेशन बदला-बदला नजर आएगा। उन्होंने स्टेशन की पार्किंग एरिया, सकुर्लेटिंग एरिया, फसाद, प्लेटफार्म संख्या एक, दो, तीन, चार सहित वेटिंग कक्ष, आरआरआई और यार्ड परिसर में भी सुरक्षात्मक पहलुओं का जायजा लिया। इसके बाद स्टेशन प्रशासन व कर्मियों के साथ बैठक की और सुरक्षा व सुविधाओं पर फोकस किया। वहीं जमालपुर से किऊल रेलखंड के बीच विंडो इंस्पेक्शन किया। धरहरा, अभयपुर, कजरा, उरैन जैसे स्टेशनों पर मौजूदा समस्याओं से अवगत हुए। मौके पर पूर्व रेलवे मालदा के सीनियर डीईएन कॉडिनेशन नीरज कुमार वर्मा, मालदा के सीनियर डीईएन 2 के विद्युत मंडल, जमालपुर एईएन सामर्थ गर्ग, एटी गौतम कुमार, एसएस संजय कुमार, सीवाईएम मनोरंजन कुमार, एसएम राजीव कुमार, आईओडब्लू ललन कुमार सहित अन्य मौजूद थे।

ईसीआर ने किऊल गया रेलखंड की 130 की स्पीड, सात ट्रेनों की स्पीड बढ़ी

ईस्ट सेंट्रल रेलवे हाजीपुर के अंतर्गत दानापुर मंडल प्रशासन ने किऊल से गया रेलखंड की स्पीड 130 कर दी है। तथा हाई स्पीड होने से ट्रेनों की समय में भी फेरदबल किया है। ट्रेनें 75 की जगह 130 की स्पीड से दौड़ेंगी। यह जानकारी नवादा के सांसद विवेक ठाकुर और दानापुर मंडल रेल प्रबंधक जयंत कुमार चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी है। उन्होंने कहा कि स्पीड बढ़ने से सात ट्रेनों के समय में तब्दीली की है। इसमें 63321 किउल-गया मेम, 53627

किउल-गया पैसेंजर, 63355 किउल-गया मेमू, 63323 किउल-गया मेमू, 63315 झाझा-गया मेम, 53403 रामपुरहाट-गया पैसेंजर, 13023 हावड़ा-गया एक्सप्रेस सहित शामिल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।