मुंगेर की कामिनी देवी को मिली वाशिंग मशीन
मुंगेर में हिन्दुस्तान शापिंग फेस्टिवल 2024 के तहत लकी ड्रा समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर कामिनी देवी को वाशिंग मशीन, दीपक कुमार मिश्रा को मोबाइल, और रोहित कुमार को स्मार्ट वाच पुरस्कार मिला।...

मुंगेर, एक संवाददाता। हिन्दुस्तान शापिंग फेस्टिवल 2024 के तहत शहर के विभिन्न प्रतिष्ठानों से खरीदारी करने वाले ग्राहकों के लिए हिन्दुस्तान भागलपुर कार्यालय में लकी ड्रा (मेगा ड्रा परिणाम 2024) समारोह का आयोजन हुआ। इस मौके पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, भागलपुर के क्षेत्रीय प्रबंधक आकाश आनंद व ट्रिपल आईआईटी के रजिस्ट्रार गौरव कुमार ने लकी ड्रा निकाला। लकी ड्रा के तहत मुंगेर की कामिनी देवी को प्रथम पुरस्कार के रूप में वाशिंग मशीन मिली। जबकि द्वितीय पुरस्कार के तहत दीपक कुमार मिश्रा को मोबाइल, तीसरे पुरस्कार के रूप में रोहित कुमार को स्मार्ट वाच मिला। वहीं मो. इदरीश, संजीत कुमार रजक, शिवम सिंह, सुमन सिंह, हेमलता सिन्हा, पूनम कुमारी, आनंद कुमार मिश्रा, निशिकांत मिश्रा, सांभवी कुमारी, नवल किशोर राय को ब्लूटूथ हेडसेट पुरस्कार के रुप में मिलने की घोषणा की गई। जबकि शंभू, अमन कुमार झा, शक्ति अग्रवाल, सूरज, मिथुन कुमार को कॉपर सीपर पुरस्कार के रूप में मिलने की घोषणा की गयी। गौरतलब है कि हिन्दुस्तान शॉपिंग फेस्टिवल के तहत मुंगेर म्यूजीकल स्टोर, सूरज इलेक्ट्रॉनिक्स, हरी बजाज, लजीज, श्री शंकर वस्त्रालय जैसे मुंगेर के विभिन्न व्यावसायिक प्रतिष्ठानों से पिछले वर्ष इन ग्राहकों ने 15 अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच खरीदारी की थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।