शिक्षिका कीर्ति सौम्य सम्मानित
राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद पटना में आयोजित निपुण टीएलएम मेला 2.0 में मुंगेर जिले की शिक्षिका कीर्ति सौम्य ने अपनी रचनात्मकता से सभी को प्रभावित किया। उन्होंने बच्चों की सीखने की प्रक्रिया को...

हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद परिसर पटना में आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय निपुण टीएलएम मेला 2.0 में प्रखंड की तेलियाडीह पंचायत के मध्य विद्यालय पुरुषोत्तमपुर जवायत की शिक्षिका कीर्ति सौम्य ने मुंगेर जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए अपनी रचनात्मकता और नवाचार से सभी को प्रभावित किया। इस आयोजन में उन्होंने अंग्रेजी विषय पर आधारित वर्ड चेन एक्टिविटी टीचिंग लर्निंग मैटेरियल को प्रस्तुत किया। शिक्षिका कीर्ति सौम्य ने टीएलएम में बच्चों के सीखने की प्रक्रिया को सरल, प्रभावी और रोचक बनाए जाने को लेकर रोचक मॉडल प्रस्तुत किया जो बच्चों में सीखने की क्षमता को विकसित करेगा। खेल-खेल में सिखाने की विधियों से जुड़े मॉडल ने विशेष रूप से लोगों का ध्यान आकर्षित किया। कीर्ति सौम्य ने बताया कि इसके पूर्व बिहार दिवस पर भी उन्होंने टीएलएम मेला में जिले का प्रतिनिधित्व किया था। इधर दो दिनों तक चलने वाले टीएलएम मेला के समापन दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शिक्षिका कीर्ति को पुरस्कृत किया गया। उन्होंने बताया कि मेले में राज्य के 38 जिले के 315 प्रतिभागी शिक्षकों ने अपने अपने स्वनिर्मित टीएलएम मॉडल के साथ भाग लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।