Jamaldpur Water Supply Plan Undergoes Survey for House-to-House Distribution लौहनगरी जमालपुर में चार वार्डों में बनेगा 4 जल मीनारें, सर्वे टीम पहुंची जमालपुर, Munger Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMunger NewsJamaldpur Water Supply Plan Undergoes Survey for House-to-House Distribution

लौहनगरी जमालपुर में चार वार्डों में बनेगा 4 जल मीनारें, सर्वे टीम पहुंची जमालपुर

जमालपुर में जलापूर्ति योजना का लाभ घर-घर पहुंचाने के लिए सर्वे जांच शुरू की गई है। नगर परिषद और ग्रीन डिजाइन कंपनी मिलकर 33 में से 7 वार्डों में सर्वे पूरा कर चुकी है। चार नए जलमीनारों का निर्माण भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरSun, 27 April 2025 04:49 AM
share Share
Follow Us on
लौहनगरी जमालपुर में चार वार्डों में बनेगा 4 जल मीनारें, सर्वे टीम पहुंची जमालपुर

जमालपुर। निज प्रतिनिधि (इम्तेयाज आलम) लौहनगरी जमालपुर में जलापूर्ति योजना का लाभ घर-घर पहुंचाने के लिए एक बार फिर से नगर परिषद जमालपुर एवं ग्रीन डिजाइन एंड इंजीनियरिंग सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड की संयुक्त टीम के पुन: सर्वे जांच शुरू कर दी है। इसबार सर्वे जांच टीम में वर्तमान में सहायक अभियंता विवेक कुमार अभियंता, कनीय अभियंता विजय आनंद, दीपक कुमार एवं अभियंता अभिषेक कुमार सहित अन्य शामिल है। टीम ने कुल 36 में 33 वार्डों में सर्वे कर रही है। इसमें अबतक सात वार्डों में सर्वे कार्य पूरा किया है। सर्वे टीम ने बताया कि इस बार तीन स्तर से सर्वे किया जा रहा है। इसमें शहर में कितना पाइप लाइन और बिछाया जाना है, शहर में कितना जल-नल कनेक्शन किया और किया जाना है एवं किए हुए कितने जल नल कनेक्शन में जल की आपूर्ति नहीं हो रही है पर विशेष फोकस है। इसके अलावा नगर परिषद जमालपुर के द्वारा प्रत्येक होल्डिंग धारक से जल आपूर्ति के संबंध में सर्वे रिपोर्ट भी मांगा गया है।

चार वार्डों में निर्माण होगा जलमीनार, कंपनी ने नक्शा किया तैयार

नगर परिषद जमालपुर में पहले से चार जल मीनारें हैं, इससे शहर की आधी आबादी से भी कम लोगों तक जल पहुंचाया जा रहा है। वहीं पानी का फोर्स कम रहने और स्टॉक नहीं होने के कारण कई वार्डों में न तो पाइप कनक्शन कार्य पूरा हुआ और न ही एक बूंद पानी पहुंचा है। ऐसे में नगर परिषद जमालपुर प्रशासन ने शहर में चार वार्डों में चार जल मीनारों का निर्माण करने के लिए जमालपुर अंचल पदाधिकारी से जमीन उपलब्ध कराने की मांग की थी। नप प्रशासन ने बीते 15 जनवरी 25 को ही पत्राचार किया था, हालांकि जमालपुर सीओ की ओर से अबतक जमीन का ब्योरा संबंधित पत्र जमा नहीं किया गया है।

इधर, कंपनी ने शहर के चार वार्डों का स्थल चयन प्रक्रिया पूरी की है। इसमें वार्ड नंबर 36 और वार्ड नंबर 34 एंव वार्ड नंबर 2 और वार्ड नंबर 4 में एक एक जल मीनार का निर्माण का लक्ष्य रखा है। इन जलमीनारों से पानी हर वार्ड के अंतिम छोर तक पहुंचाने में नप प्रशासन सक्षम होगा। गौरतलब है कि करीब ड़ेढ़ लाख की आबादी पर अबतक 150 करोड़ राशि सूबे की सरकार ने खर्च की है, फिर भी 11 वार्डो में पानी के लिए हाहाकार मचा है। जबकि अभी प्रखंड गर्मी आना शेष है। लेकिन अभी से जलस्तर नीचे जाने लगा है। आबादी के अनुसार जमालपुर के ईस्ट कॉलोनी स्थित बियाडा जमीन की वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की कैपेसिटी बहुत कम है। यही कारण है घर-घर, जल-नल योजना अबतक सफलीभूत नहीं हो पाया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।