Kharagpur Market Shed Deteriorates Urgent Demolition Needed to Prevent Accidents हादसों को निमंत्रण देने वाला जर्जर हाट की शेड को घ्वस्त कराने की पहल करेगा नगर परिषद जर्जर हाट के शेड को घ्वस्त कराने की पहल करेगा नगर परिषद, Munger Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMunger NewsKharagpur Market Shed Deteriorates Urgent Demolition Needed to Prevent Accidents

हादसों को निमंत्रण देने वाला जर्जर हाट की शेड को घ्वस्त कराने की पहल करेगा नगर परिषद जर्जर हाट के शेड को घ्वस्त कराने की पहल करेगा नगर परिषद

खड़गपुर के दरियापुर हाट में जर्जर पक्की शेड को ध्वस्त करने की मांग तेज हो गई है। स्थानीय लोग और नगर परिषद इस शेड के गिरने से होने वाले संभावित हादसों के लिए चिंतित हैं। वर्षा में मलबा गिरने से रास्ता...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरWed, 2 April 2025 03:51 AM
share Share
Follow Us on
हादसों को निमंत्रण देने वाला जर्जर हाट की शेड को घ्वस्त कराने की पहल करेगा नगर परिषद  जर्जर हाट के शेड को घ्वस्त कराने की पहल करेगा नगर परिषद

हवेली खड़गपुर, निज संवाददाता नगर क्षेत्र के हाट का पक्की शेड पुरी तरह दम तोड़ चुका है। इस जर्जर शेड को ध्वस्त कराने की पहल अब नगर परिषद करेगा। जिला परिषद के अधीन दरियापुर हाट खड़गपुर की पक्की जर्जर शेड हादसे का शिकार न बन जाए इसके लिए मुख्य पार्षद ने जिला परिषद सहित खड़गपुर एसडीएम से इसे घ्वस्त कराने की गुहार लगायेगा। जिन मार्गों पर यह शेड है वहां से दिन रात पैदल और चार पहिया वाहनों का आना जाना लगा रहता है। इन मार्गों से कई स्कूलों के लिए बच्चे गुजरते हैं। सड़क किनारे बने होने के कारण बारिश में इन जर्जर शेड से मलवा गिरता रहता है। कभी-कभी तो मलबा गिरने के कारण रास्ता बंद तक हो जाता है। पड़ोस में रहने वाले लोग कई बार जर्जर शेड को गिराने की मांग कर चुके हैं, लेकिन प्रशासन ने कार्रवाई करना तो दूर शिकायत पर सुनवाई तक नहीं की है।

लोगों का कहना है कि प्रशासन को किसी बड़े हादसे का इंतजार है। दीवार पूरी तरह जर्जर है। दीवारों में गहरी दरारें आ चुकी हैं। आस पास की दुकानों के किराएदार बारिश में हमेशा अनहोनी की आशंका से दहशत के साये में रहते हैं। पिछले साल बारिश में पक्की शेड का यह जर्जर आधा हिस्सा देखते ही देखते ढेर हो गया था। हालांकि किसी की जान माल की हानी नहीं हुई। फिलहाल या जर्जर शेड जानलेवा साबित हो रहा है । सप्ताह में दो दिन सोमवार शुक्रवार को हाट के दिन यहां हजारों के संख्या में लोग बाजार हाट करने आते हैं। आसपास रहने वाले लोग भी इस जर्जर शेड देखकर हर हमेशा डरे रहते हैं । आसपास के रामप्रवेश कुमार ,अजय ठाकुर, संजय ठाकुर, दिलीप ठाकुर, मदान मंडल, संजय ठाकुर, शंकर साह , प्रमोद भगत आदि ने बताया कि अगर समय रहते इस जर्जर शेड को ध्वस्त नहीं किया गया तो कोई बड़ी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता है । इन लोगों ने नगर प्रशासन सहित स्थानीय जन प्रतिनिधि से यथाशीघ्र ध्वस्त करवाने की मांग की है।

इस संबंध में मुख्य पार्षद प्रभु शंकर ने बताया कि यह खड़गपुर दरियापुर हाट नगर परिषद का हिस्सा नहीं है। यह जिला परिषद के अंतर्गत आता है। ध्वस्त कराना बेहद ही जरूरी है । खड़गपुर एसडीएम एवं जिला परिषद के पदाधिकारी से नगर परिषद गुहार लगाने की तैयारी में जुट गया है। जल्दी इस समस्या का निदान कर लिया जाएगा, ताकि जान माल की क्षति ना हो।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।