शराब लेकर आ रहा धंधेबाज 56 पीस टेट्रा पैक के साथ गिरफ्तार
मुंगेर में हेमजापुर थाना की पुलिस ने शराब तस्करी की सूचना पर प्रमोद पोद्दार को गिरफ्तार किया। उसके पास 56 पीस टेट्रा पैक विदेशी शराब थे। उसे दियारा क्षेत्र से शराब लेकर आते समय पकड़ा गया और संशोधित...

मुंगेर, निज संवाददाता। शराब तस्करी की गुप्त सूचना पर हेमजापुर थाना की पुलिस ने छर्रापट्टी दक्षिणी पुल के समीप से शुक्रवार को 56 पीस टेट्रा पैक 180 एमएल का विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार धंधेबाज कासिम बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत मिर्जापुर निवासी प्रमोद पोद्दार बताया जाता है। जिसे दियारा क्षेत्र से शराब की खेप लेकर आने के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया गया। थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार धंधेबाज के विरूद्ध संशोधित उत्पाद अधिनियम के तहत नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।