पर्यटकों पर हमला करने वाले आतंकियों को सजा दे सरकार: अब्दुल्लाह बुखारी
मुंगेर में जमीयत-उलेमा-ए-हिंद ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध में मार्च निकाला। मौलाना अब्दुल्लाह बुखारी ने कहा कि यह हमला इंसानियत पर है और सरकार से आतंकियों को पकड़ने की मांग की।...

मुंगेर,नगर संवाददाता। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध में शुक्रवार को जमीयत-उलेमा-ए-हिंद मुंगेर इकाई की ओर से तोपखाना बाजार जामा मस्जिद के पास से आक्रोश मार्च निकाला गया। मार्च शीतला मंदिर, नीलम चौक एवं मुख्य बाजार होते हुए राजीव गांधी चौक तक भ्रमण कर सभा में तब्दील हो गया। मार्च का नेतृत्व जमीयत-उलेमा-ए-हिंद, मुंगेर के अध्यक्ष मौलाना अब्दुल्लाह बुखारी ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि, पहलगाम आतंकी हमला आम इंसानियत पर हमला है। ऐसे आतंकियों को जल्द से जल्द भारत सरकार खोज कर सलाखों के पीछे भेजें। पाकिस्तान जैसे नापाक मुल्क ने हिन्दुस्तान को अगर आंख उठाकर देखना भी चाहा तो हम हिन्दुस्तान उसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। हम मुसलमान हैं और मुसलमान अपने ईमान और देश से गलत समझौता कभी नहीं कर सकता।
राजा कर्ण मीर कासिम समिति के अध्यक्ष ज़फर अहमद, जदयू अल्पसंख्यक अध्यक्ष शाहिद अख्तर उर्फ गुड्डू राइन ने कहा कि, आतंकियों ने जिस तरह से देशवासियों पर हमला किया है। सबसे पहले हम उनके प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं। सरकार से यह मांग करते हैं की ऐसे पाखंडी पाकिस्तान के आतंकियों को अविलंब गिरफ्तार कर सजा-ए-मौत देना चाहिए। भारत सरकार से मांग करता हूं कि अविलंब पाकिस्तान से सारे रिश्ता खत्म कर सेना को आदेश दे कि वह उनके घर में घुसकर उसे मारे। समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष पप्पू यादव, सीपीआई सचिव दिलीप कुमार,जन स्वराज के संरक्षक दिनेश सिंह ने कहा कि भारत सरकार अविलंब आतंकवाद को जड़ से समाप्त करें ताकि इस देश में अमन और शांति रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।