नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष का हुआ सम्मान समारोह
हवेली खड़गपुर के रमनकाबाद पश्चिमी पैक्स चुनाव में राजकुमार बिंद ने 70 वोटों से जीत हासिल की। जीत के बाद बड़की हथिया गांव में उनका सम्मान समारोह आयोजित किया गया। ग्रामीणों ने फूलमाला पहनाकर उनका स्वागत...

हवेली खड़गपुर, निज संवाददाता। हवेली खड़गपुर प्रखंड के रमनकाबाद पश्चिमी पैक्स चुनाव में अध्यक्ष पद पर राजकुमार बिंद की जीत के बाद समर्थकों के बीच खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी अमरजीत कुमार को 70 वोटों से हराया। जीत के बाद गुरुवार को बड़की हथिया गांव में उनका सम्मान समारोह हुआ। ग्रामीणों और समर्थकों ने फूलमाला पहनाकर उनका स्वागत किया। गांव में उत्सव जैसा माहौल रहा। लोगों ने एक-दूसरे को रंग और मिठाई खिलाकर बधाई दी। गांव मे विजयी जुलूस निकाला गया। पंचायत का भ्रमण किया गया। राजकुमार बिंद ने घर-घर जाकर जनता का धन्यवाद किया। सम्मान समारोह के मौके पर नंदू कुमार बिंद ,सुनील प्रसाद सिंह अजय कुमार अजय, विजय राय, डॉ नरेश सिंह ,कृष्ण कुमार ,रविकांत कुमार, रंजीत प्रसाद सिंह, मिथिलेश कुमार ,रामदेव कुमार, मनीष कुमार आदि ग्रामीणों ने विजय प्रत्याशी को फूलमाला पहना कर सामना समारोह में स्वागत किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।