जेपी गंगा पथ पूरी तरह सुरक्षित, दरार की बात अफवाह : नितिन
पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने जेपी गंगा पथ में दरार की अफवाहों को निराधार बताया। उन्होंने कहा कि जो क्रैक बताया गया वह एक्सपैंशन ज्वॉइंट का उभरना था, जिसे फिर से भर दिया गया है। पुल संरचना पूरी तरह...

पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने जेपी गंगा पथ की संरचना में किसी तरह की दरार होने की सोशल मीडिया पर चल रही खबर को निराधार तथा अफवाह बताया है। मंत्री ने कहा कि जेपी गंगा पथ के जिस भाग में पुल में क्रैक बताया जा रहा है वह किसी प्रकार की दरार नहीं है। अपितु पिलर और सम्पर्क पथ के बीच में जो एक्सपैंशन ज्वॉइंट के ढलाई से ढका हुआ था। 10 अप्रैल को इस सड़क से परिचालन शुरू होते ही कंपन के कारण यह ज्वॉइंट सतह पर उभर गया था। इसे फिर से भर दिया गया है। पुल संरचना में किसी प्रकार का क्रैक नहीं है। जेपी गंगा पथ पूरी तरह से सुरक्षित है। बिहार राज्य पथ विकास निगम के मुख्य महाप्रबंधक बबलू कुमार सहित अन्य अधिकारियों ने इसका निरीक्षण भी किया था। इसके बावजूद इस घटना की पूरी रिपोर्ट मांगी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।