इटावा में दो युवकों पर ऊपर कई राउंड फायरिंग
Etawah-auraiya News - वैदपुरा थाना क्षेत्र के कैलोखर गांव में प्रधानी चुनाव को लेकर रंजिश के चलते दो युवकों पर फायरिंग की गई। दोनों ने जान बचाकर भागने में सफलता पाई। फायरिंग से गांव में दहशत फैल गई। पुलिस ने आरोपियों के...

वैदपुरा थाना क्षेत्र के कैलोखर गांव में कहासुनी के बाद दो युवकों के ऊपर कई राउंड फायरिंग की गई। दोनों ने भागकर अपनी जान बचाई, फायरिंग से इलाके में दहशत फैल गई। प्रधानी का चुनाव की रंजिश को लेकर विवाद बताया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है। वैदपुरा थाना क्षेत्र के नगला सेवाराम के रहने वाले शिवम यादव ने बताया कि उसका ताऊ विशंभर का बेटा विवेक और पड़ोसी बिट्टू पुत्र अशोक कुमार रविवार सुबह साढ़े आठ बजे मकान निर्माण के लिए मजदूरों को लाने के केलोखर गांव गए थे। आरोप है कि तभी वहां पर दो लोगों ने प्रधानी के चुनाव की रंजिश को लेकर दोनों युवकों पर अचानक तमंचे से सात से आठ राउंड फायर कर दिए। दोनों अपनी जान बचाकर किसी तरह वहां से भाग निकले, फायरिंग की आवाज से गांव में हड़कंप मच गया। लोग अपने घरों में दुबक गए। पीड़ित ने घटना की सूचना डायल 112 नंबर पर दी। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे और मौके से खाली कारतूस खोखे इकट्ठे किए। पुलिस संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। फायरिंग की सूचना पर सैफई सीओ रामदबन मौर्य ने भी घटना स्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की है। प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।