Increasing Dog Aggression in Summer Risks to Children and Elderly गर्मी में बेहद आक्रामक हो रहे कुत्ते, रहें सावधान, Amroha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsIncreasing Dog Aggression in Summer Risks to Children and Elderly

गर्मी में बेहद आक्रामक हो रहे कुत्ते, रहें सावधान

Amroha News - हसनपुर, संवाददाता। गर्मी बढ़ने के संग कुत्ते आक्रामक होते जा रहे हैं। पिछले 15 दिन के भीतर कुत्तों के हमले में जहां एक बच्ची की मौत हो चुकी है, वहीं

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाMon, 14 April 2025 03:14 AM
share Share
Follow Us on
गर्मी में बेहद आक्रामक हो रहे कुत्ते, रहें सावधान

गर्मी बढ़ने के संग कुत्ते आक्रामक होते जा रहे हैं। पिछले 15 दिन के भीतर कुत्तों के हमले में जहां एक बच्ची की मौत हो चुकी है, वहीं कई लोग घायल हुए हैं। विशेषज्ञ कुत्तों के आक्रामक होने के पीछे कई कारण बताते हैं। पशु चिकित्साधिकारी डा. आभा दत्त के मुताबिक गर्मियों में कुत्ते ज्यादा आक्रामक हो जाते हैं क्योंकि, उनके पास पसीना निकालने की ग्रंथियां नहीं होती हैं। कुत्ते जीभ निकालकर लार के द्वारा या हॉफकर अपने शरीर का तापमान सामान्य करने की कोशिश करते हैं, लेकिन जब गर्मी ज्यादा हो जाती है तो उनके शरीर का तापमान बढ़ जाता है। ऐसे में कुत्ते आक्रामक हो जाते हैं। कुत्ते भूख की वजह से भी हमलावर हो जाते हैं। अपनी शिकार वाली मनोवृति में जाने की वजह से वह सॉफ्ट टारगेट बच्चों या बुजर्गों पर हमला करने लगते हैं। बताया जाता है कि गेहूं कटाई के मौसम में खरगोश आदि कुत्तों के आसान शिकार ईख में छिप जाते हैं या फिर वन विभाग के जंगलों की ओर चले जाते हैं। ऐसे में कुत्तों को शिकार के लिए संघर्ष करना पड़ता है। प्रजनन काल के मौसम में भी कुत्ते ज्यादा आक्रामक होते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।