जंगल से भटके हिरण को ग्रामीणों ने पकड़ा, वनकर्मियों ने कोडरमा अभ्यारण में छोड़ा
खोरीमहुआ के ग्राम पछरियाडीह-तारानाखो में रविवार को एक हिरण जंगल से भटककर ग्रामीणों के पास आया। घोड़थंबा ओपी पुलिस ने हिरण को सुरक्षित स्थान पर लाकर वन विभाग को सौंप दिया। वन विभाग ने हिरण की स्वास्थ्य...

खोरीमहुआ, प्रतिनिधि। डोरंडा वन परिक्षेत्र अंतर्गत खोरीमहुआ-कोडरमा मुख्य मार्ग स्थित घोड़थम्बा ओपी क्षेत्र के ग्राम पछरियाडीह-तारानाखो में रविवार अहले सुबह जंगल से भटककर आये हुए हिरण को ग्रामीणों द्वारा पकड़ लिया गया। इसकी सूचना मिलते ही घोड़थम्बा ओपी पुलिस द्वारा हिरण को वहां से सुरक्षित घोड़थम्बा ओपी लाया गया और तत्काल वन विभाग के अधिकारियो को इसकी जानकारी दे दी गयी। उसके बाद वन विभाग के कर्मियों ने ओपी पहुंच कर हिरण को सही सलामत अपने कब्जे में लेकर स्वाथ्य से सम्बंधित जांच पड़ताल कर कोडरमा अभ्यारण भेज दिया गया। इस दौरान प्रभारी वनपाल डोरंडा वन परिक्षेत्र के अमित कुमार ने बताया कि कभी-कभी आंधी-तूफान के कारण जंगली पशु इधर-उधर भटक ग्रामीण क्षेत्रों में चले आते हैं। यही कारण है कि हिरण जंगली क्षेत्र से भटक कर पछरियाडीह तारानाखो की तरफ चले आये थे। जिसे ग्रामीणों ने पकड़ कर रखा हुआ था। जिसे ओपी पुलिस द्वारा अपने कब्जे में लेकर वन विभाग को सुपुर्द कर दिया गया। बताया कि इसे कोडरमा अभ्यारण भेजा जा रहा है। ताकि हिरण को सही संरक्षण मिल सके। इस दौरान वनरक्षी विकास कुमार दास, संतोष किस्कू, दिनेश कुमार, वाचर, सिकंदर विश्वकर्मा, रामेश्वर यादव सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।