साइन बोर्ड गिरने से बाइक सवार शिक्षक की मौत
Sonbhadra News - सिंगरौली में तेज आंधी तूफान से जनजीवन प्रभावित हुआ है। विंध्यनगर थाना के पास जर्जर साइन बोर्ड गिरने से 42 वर्षीय शिक्षक राकेश कुमार रजक की मौत हो गई। एक अन्य महिला शिक्षक गंभीर रूप से घायल हुई हैं।...

अनपरा/सिंगरौली। संवाददाता। सिंगरौली परिक्षेत्र में तेज आंधी तूफान से जनजीवन बुरी तरह अस्तव्यस्त हो गया है। शनिवार अपरान्ह हुई घटना में सिंगरौली के विंध्यनगर थाना अंतर्गत थाने के सामने यात्री प्रतीक्षालय के बगल में लगा जर्जर साइन बोर्ड एक बाइक पर जा गिरा। दुर्घटना में बोर्ड से दब कर 42 वर्षीय राकेश कुमार रजक निवासी कहरौलिया जो लालचन्द्र आईटीआई कालेज में शिक्षक थे ,की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पीछे बैठी एक अन्य महिला शिक्षक काजल मिश्रा सनराइज स्कूल गंभीर रूप से घायल हो गई जिनका इलाज ट्रामा सेंटर में जारी है। शिक्षक के शव को पोस्टमार्टम के लिए बैढ़न भेजा गया है। रविवार को आक्रोशित महिलाओं ने विंध्य नगर सड़क जाम कर मुआवजा की मांग को लेकर जमकर हंगामा मचाया जिसे किसी प्रकार पुलिस व प्रशासन के लोगों ने पहुंच शांत कराया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।