अभी से शुरू हो नालों की सिल्ट सफाई
Hardoi News - हरदोई, कार्यालय संवाददाता। शहरवासियों ने नगर पालिका व नगर पंचायत क्षेत्रों में नालों की सफाई अभी से शुरू कराने की मांग की है। ताकि बारिश से पहले काम प

हरदोई। शहरवासियों ने नगर पालिका व नगर पंचायत क्षेत्रों में नालों की सफाई अभी से शुरू कराने की मांग की है। ताकि बारिश से पहले काम पूरा हो सके। कांग्रेस जिलाध्यक्ष विक्रम पांडेय ने कहा कि बीते कई सालों से यह देखने को आ रहा है कि मानसून आ जाता है लेकिन नालों की सफाई शुरू नहीं हो पाती है। इसके बावजूद अधिकारी उदासीन बने हुए हैं। निकाय क्षेत्रों में जितने भी छोटे और बड़े नाले हैं उनकी अभी से सूची तैयार कर सिल्ट सफाई के लिए कागजी औपचारिकताएं पूरी की जाएं। ताकि जनता को जलभराव से न जूझना पड़े। सपा नेता रामज्ञान गुप्ता ने कहा कि बीते वर्षों में नाली, नालों की सफाई में लापरवाही से जलभराव की भीषण समस्या उत्पन्न हुई थी। पुनरावृत्ति रोकनी है तो इसी महीने से सफाई शुरू कराई जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।