Serious Road Accident in Kevli Village Biker Injured Police Investigating पिकअप के धक्के से बाइक सवार घायल, केस दर्ज, Sonbhadra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsSerious Road Accident in Kevli Village Biker Injured Police Investigating

पिकअप के धक्के से बाइक सवार घायल, केस दर्ज

Sonbhadra News - घोरावल के केवली गांव में एक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक पवन कुमार चौबे गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें वाराणसी के लिए रेफर किया गया है। पवन ने पुलिस को तहरीर दी है कि एक पिकअप ने उनकी बाइक को टक्कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रMon, 14 April 2025 03:56 AM
share Share
Follow Us on
पिकअप के धक्के से बाइक सवार घायल, केस दर्ज

घोरावल, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के केवली गांव में सड़क हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका वाराणसी में उपचार चल रहा है। रायपुर थाना क्षेत्र के नंदना गांव निवासी विकाश चौबे ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका भाई पवन कुमार चौबे, उत्कर्ष स्माल फाइनेन्स कंपनी मे ट्रेनिंग आफिसर के पद पर कार्यरत है। नौ अप्रैल की शाम लगभग सात बजे शाहगंज से घोरावल कंपनी के ब्रांच पर जा रहे थे। इस बीच सामने से सामाने से आ रहे पिकअप ने धक्का मार दिया। जिससे पवन कुमार सड़क के किनारे गिर गया और उसके बाए पैर की हड्डी टूटकर बाहर निकल गई और मोटर साइकिल क्षतिग्रस्त हो गई। आस-पास के लोगों की सहायता से पवन कुमार को सीएचसी घोरावल ले जाया गया। वहा से लोढी जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। जहां उसकी हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। पवन का मोबाइल फोन घटना स्थल पर ही गिर गया जो अभी तक नही मिल पाया है। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात पिकअप वाहन के चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।