Sanjeev Sinha Appointed to Hindi Advisory Committee of Ministry of Commerce वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय की हन्दिी सलाहकार समिति सदस्य बने संजीव, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsSanjeev Sinha Appointed to Hindi Advisory Committee of Ministry of Commerce

वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय की हन्दिी सलाहकार समिति सदस्य बने संजीव

पुपरी के संजीव सिन्हा को भारत सरकार के राजभाषा विभाग की अनुशंसा पर उद्योग संवर्धन एवं आंतरिक व्यापार मंत्रालय की हिंदी सलाहकार समिति का सदस्य नामित किया गया है। उन्होंने हिंदी भाषा को बढ़ावा देने में...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीMon, 14 April 2025 03:15 AM
share Share
Follow Us on
वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय की हन्दिी सलाहकार समिति सदस्य बने संजीव

पुपरी। पुपरी के लाल संजीव सिन्हा को राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय, भारत सरकार की अनुशंसा पर उद्योग संवर्धन एवं आंतरिक व्यापार विभाग, वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय की हिंदी सलाहकार समिति का सदस्य नामित किया गया है। सिन्हा ने अनेक संगठनों के माध्यम से हिंदी भाषा को प्रोन्नतिशील बनाने में महत्त्वपूर्ण योगदान किया है। मूलत: झझिहट गांव के रहनेवाले संजीव सन्हिा ने एलएम उच्च वद्यिालय, पुपरी से दसवीं, राधाकृष्ण गोयनका कॉलेज से आईएससी, इसके बाद दल्लिी वश्विवद्यिालय से स्नातक एवं गुरू जंभेश्वर वश्विवद्यिालय, हिसार से जनसंचार में स्नातकोत्तर की डग्रियिां प्राप्त की हैं। प्रारंभ से ही साहत्यि, रंगमंच एवं क्रिकेट जगत में अनेक संगठनों से माध्यम से संजीव सन्हिा सक्रिय रहे हैं। पुपरी में कोरस क्रिकेट क्लब, बालवृन्द नाट्यकला परिषद्, दल्लिी में प्रवक्ता डॉट कॉम, मैथिली साहत्यि महासभा, मैथिली साहत्यि सम्मेलन, मैथिल पत्रकार समूह, साहत्यिकिी डॉट कॉम आदि मंचों की स्थापना कर उल्लेखनीय योगदान किया। आप अखिल भारतीय वद्यिार्थी परिषद् की दल्लिी वश्विवद्यिालय इकाई के प्रमुख एवं उसके मुखपत्र राष्ट्रीय छात्रशक्ति के सह संपादक रहे हैं। आप दल्लिी जर्नलट्सि एसोसिएशन के सचिव एवं उपाध्यक्ष पद पर नर्विाचित हुए थे। संप्रति आप राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से प्रेरित इंद्रप्रस्थ साहत्यि भारती, दल्लिी प्रदेश के महामंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय मुखपत्र कमल संदेश के सह संपादक का दायत्वि संभाल रहे हैं। सन्हिा को जनकपुर रोड नगर परिषद् के सभापति ब्रजेश कुमार जालान, लब्धप्रतष्ठि साहत्यिकार रामबाबू नीरव, सुप्रसद्धि सामाजिक कार्यकर्ता अतुल कुमार, पूर्व पार्षद धर्मेन्द्र पाठक, भाजपा पुपरी नगर मंडल अध्यक्ष रंधीर चौधरी, पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रमोद शर्मा, नगर मंत्री सत्यानंद कर्ण सहित अनेक विशष्टि जनों ने बधाइयां दी हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।